ताजा खबर

एनएमडीसी बचेली के लोडिंग प्लांट में आग, करोड़ों का नुकसान
12-Mar-2023 7:19 PM
एनएमडीसी बचेली के लोडिंग प्लांट में आग, करोड़ों का नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 मार्च।
रविवार दोपहर को एनएमडीसी बचेली परियेाजना के निक्षेप क्रं. 5 के लोडिंग प्लांट में आगजनी की घटना हुई। फाइनओर लोडर मशीन में आग लगने से कन्वेयर बेल्ट को नुकसान पहुंचा है। 

घटना रविवार के दोपहर करीब 12 बजे की है। बताया जा रहा है कि फाइनओर मशीन के बूम में मरम्मत कार्य चल रहा था, तभी आगजनी की घटना हुई है। एनएमडीसी को इससे करोड़ों का नुकसान की आशंका है। लौह अयस्क का प्रेषण कार्य बंद है।

घटना की सूचना लगते ही सीआईएसएफ की दमकल टीम घटना स्थल पर पहुंच कर करीब दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह है कि कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुए। घटना की जानकारी लगते ही प्रबंधन के उच्चाधिकारी व श्रमिक संघ के पदाधिकारी भी स्थल पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया।

इंटक के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आग किस प्रकार लगी, इसकी सही जानकारी अभी बता पाना संभव नहीं है, लेकिन पता चला है कि मालगाड़ी की बोगियां लौह अयस्क भरने के लिए लगी हुई थी, साथ ही लोडर में ठेकेदार द्वारा मरम्मत कार्य चल रहा था। प्रबंधन द्वारा सुरक्षा जांच कमेटी बनाई है जो जांच उपरांत ही पता चल पाएगा कि आग किस प्रकार लगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news