ताजा खबर

चीन पूर्वी लद्दाख में एकतरफ़ा बदलाव की कोशिश कर रहा है - विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट
13-Mar-2023 8:21 PM
चीन पूर्वी लद्दाख में एकतरफ़ा बदलाव की कोशिश कर रहा है - विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट

विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि भारत की चीन के साथ स्थिति 'जटिल' हैं और चीन अप्रैल-मई 2020 से पूर्वी लद्दाख में एकतरफ़ा बदलाव की कोशिश कर रहा है, जिसके कारण सीमावर्ती इलाकों में शांति पर असर पड़ा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन कोशिशों को भारतीय सेना की ओर से 'उचित जवाब' दिया गया है.

विदेश मंत्रालय की 2022 की सलाना रिपोर्ट में कहा गया, "भारत के चीन के साथ रिश्ते जटिल हैं. दोनों ही पक्ष सीमा से जुड़े बचे हुए अख़िरी विवादों के निपटारे के लिए सहमत हैं और मानते हैं कि सीमावर्ती इलाकों में शांति ज़रूरी है और द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए ज़रूरी हैं."

विदेश मंत्रालय ने कहा कि एलएसी पर मुद्दों को बातचीत से सुलझाने के लिए दोनों देश तैयार हैं और बातचीत लगातार जारी है ताकि सभी विवाद वाली जगहों पर विवाद सुलझा कर शांति कायम किया जाए.

रिपोर्ट में लिखा गया, "चीन द्वारा यथास्थिति को बदलने के लिए जारी एकतरफा प्रयासों ने तब से द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित किया है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news