ताजा खबर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का FATF की रिपोर्ट को लेकर गांधी परिवार पर निशाना
14-Mar-2023 8:58 AM
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का FATF की रिपोर्ट को लेकर गांधी परिवार पर निशाना

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फ़ाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फ़ोर्स (एफ़एटीएफ़) की एक रिपोर्ट को आधार बनाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एफ़एटीएफ़ की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि एक भारतीय 'बैंकर' ने कांग्रेस के एक सदस्य के 'क़रीबी रिश्तेदार' से राष्ट्रीय पुरस्कारों के बदले क़ीमत से ज़्यादा पैसे चुकाकर कई कलाकृतियां ख़रीदी थीं.

अनुराग ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस के भ्रष्टाचार का नया मॉडल सामने आया है.अब एफ़एटीएफ़ ने एक केस स्टडी पेश की है जिसमें बताया गया है कि कैसे यूपीए सरकार में एक पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक शख़्स पर प्रियंका गांधी वाड्रा की एक औसत सी पेंटिंग को दो करोड़ रुपये में ख़रीदने के लिए दबाव डाला था."

अनुराग ठाकुर एफ़एटीएफ़ की 'मनी लॉन्ड्रिंग एंड टेररिस्ट फ़ाइनेंसिंग इन द आर्ट एंड एंटीक्विटीज़ मार्केट' नाम की रिपोर्ट का ज़िक्र कर रहे थे. इस रिपोर्ट में भारत के एक शीर्ष बैंकर से जुड़े मामले का भी हवाला दिया गया है, जिन्होंने स्वार्थ के लिए बेहद आम सी कलाकृतियां ऊंचे दाम पर ख़रीदी थीं.

हालांकि, इस रिपोर्ट में किसी बैंकर और नेता का नाम नहीं है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एफ़एटीएफ़ की बातें पहले चरमपंथ को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के "ग्रे लिस्ट" में बने रहने के संदर्भ में की जाती थी, लेकिन अब, भारत में एक प्रभावशाली परिवार के संदर्भ में इसकी चर्चा हो रही है.

उन्होंने कहा, "ये बेहद शर्म की बात है कि गांधी परिवार के भ्रष्टाचार की कहानी को एक केस स्टडी बना दिया गया है इसे पूरी दुनिया को बताया जा रहा है, वो भी एक ऐसे संगठन की ओर से जो टेरर फ़ाइनेंसिंग को रोकने के लिए काम करता है."

अनुराग ठाकुर ने कहा, "क्या पैसों और पेंटिंग के बदले पद्म भूषण पुरस्कार दिए गए थे. क्या ये कांग्रेस का भ्रष्टाचार मॉडल है? आपने पैसों के लिए कितने राष्ट्रीय सम्मान बेचे?"(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news