अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप के वकील ने बताया- कोर्ट में सुनवाई के लिए ‘कस ली है कमर’
03-Apr-2023 7:58 AM
ट्रंप के वकील ने बताया- कोर्ट में सुनवाई के लिए ‘कस ली है कमर’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने मंगलवार को होने वाली कोर्ट की सुनवाई के लिए ‘कमर कस ली है.’ ये बात उनके वकील ने बताई है.

माना जा रहा है कि सुनवाई के लिए ट्रंप सोमवार को फ्लोरिडा स्थित अपने आवास से न्यूयॉर्क शहर पहुंचेंगे. न्यूयॉर्क की ग्रैंड ज्यूरी एक पोर्न स्टार का मुंह बंद रखने के लिए ट्रंप की ओर से दिए गए पैसे के मामले में सुनवाई करेगी.

ट्रंप की योजना है कि वह सुनवाई के बाद फ्लोरिडा वापस आएंगे और फिर अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे.

ट्रंप खुद पर लगे आरोपों का लगातार खंडन कर रहे हैं.

उनके वकील जो टाकोपिना का कहना कि पूर्व राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ लग रहे किसी भी आरोप का मज़बूती से मुकाबला किया जाएगा.

रविवार को अमेरिकी चैनल एबीसी को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- “ ट्रंप वह शख़्स हैं जो इस लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार होंगे. हम इस लड़ाई के लिए तैयार हैं और मैं उन्हें इस मामले में जल्द से जल्द बरी कराने के लिए उत्सुक हूं.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ये मामला एक बिजनेस फ्रॉड से जुड़ा है. आरोप के मुताबिक साल 2016 में ट्रंप की ओर से पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1 लाख 30 हज़ार डॉलर दिए गए थे ताकि वह ट्रंप के साथ अपने कथित अफ़ेयर को लेकर मुंह बंद रखें. इस मामले में ट्रंप पर 30 आरोप तय किए जाएंगे.

उनके ख़िलाफ़ जो आरोप लगाए गए हैं, वो अभी सीलबंद हैं. मंगलवार को अदालती प्रक्रिया के दौरान इन्हें औपचारिक तौर अदालत के सामने पेश किया जाएगा.

कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बीबीसी के अमेरिकी पार्टनर चैनल सीबीएस न्यूज़ को बताया है कि ट्रंप को न्यूयॉर्क जाने के रास्ते में अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के सदस्यों की ओर से सिक्योरिटी दी जाएगी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news