अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका: भारतीय मूल के ड्राइवर ने कार दुर्घटना में दो किशोरों की जान ली
05-May-2023 12:32 PM
अमेरिका: भारतीय मूल के ड्राइवर ने कार दुर्घटना में दो किशोरों की जान ली

(PHOTO CREDIT: Nassau County Police Department)

 न्यूयॉर्क, 5 मई | भारतीय मूल के एक पिकअप ड्राइवर ने न्यूयॉर्क के लॉन्ग आईलैंड में एक कार को टक्कर मार दी जिसमें 14 साल के दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। नासाउ काउंटी पुलिस ने गुरुवार को कहा कि 34 वर्षीय अमनदीप सिंह बुधवार को जेरिको में नॉर्थ ब्रॉडवे पर नॉर्थबाउंड लेन में अपने डॉज रैम पिकअप वैन से दक्षिण की ओर जा रहा था। उसने चार दरवाजे वाली अल्फा रोमियो सेडान में टक्कर मार दी जिसमें चार किशोर सवार थे।


फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दो किशोरों ड्रू हसेनबेइन और एथन फाल्कोविट्ज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 16 और 17 साल के अन्य दो किशोरों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

नासाउ काउंटी पुलिस के कैप्टन स्टीफन फिट्जपैट्रिक ने ²श्य के बारे में बताते हुए कहा कि यह शायद सबसे भयावह ²श्यों में से एक है जिसे मैंने लंबे समय में नहीं देखा है।

पुलिस ने कहा कि न्यूयॉर्क के रोसलिन का रहने वाला सिंह शुरुआती टक्कर के बाद घटनास्थल से भाग गया और आगे जाकर एक वॉल्वो को टक्कर मार दी जिसे एक 49 वर्षीय महिला चला रही थी और उनके साथ एक 16 वर्षीय पुरुष यात्री भी था। दोनों पीड़ितों का घटनास्थल पर इलाज कर छोड़ दिया गया।

सिंह को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया और मामूली चोटों के इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

उस पर फस्र्ट-डिग्री व्हीकल मैनस्लॉटर, सेकेंड-डिग्री मैनस्लॉटर, एक वाहन दुर्घटना स्थल से भागने, नशे में ड्राइविंग, और सेकेंड-डिग्री हमले के दो मामलों के आरोप लगाए गए हैं।

सिंह को गुरुवार को हेम्पस्टेड में फर्स्ट डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया था।

अभियोजकों के अनुसार, टक्कर के समय सिंह के खून में अल्कोहल की मात्रा कानूनी सीमा से दोगुनी थी।

अदालत को बताया गया कि उसे पहले भी किशोरावस्था में नशे में वाहन चलाने और सामूहिक हमले का दोषी ठहराया गया था।

उसकी अगली सुनवाई 8 मई को निर्धारित है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news