ताजा खबर

हाथी के हमले से एक मौत, एक घायल
14-Aug-2023 2:55 PM
हाथी के हमले से एक मौत, एक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 14 अगस्त।
नगर के समीप ग्राम थरगांव के मुहाने पर हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घायल को प्रथम उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर भेज दिया गया है। हाथी के हमले से मृत कुसगढ़ निवासी गोवर्धन बताया जा रहा है जबकि घायल, थरगांव निवासी धुराऊ साहू है। बहरहाल वन अमला मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गया है। 

जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अर्जुनी अंतर्गत थरगांव सर्किल में एक बार फिर हाथी द्वारा हमला किये जाने की खबर है। बताया जाता है कि थरगांव के समीप अपने खेतों में कीटनाशक दवा छिडक़ाव कर रहे दो किसान हाथी की चपेट में आ गए। अपने किसानी में व्यस्त किसानों को पता ही नहीं चला कि कब हाथी उनके करीब तक पहुंच गया। अकेले हाथी को अपने बिल्कुल करीब देख दोनों किसान भागे परन्तु एक किसान घुराऊ जैसे तैसे हाथी की पटखनी से बच कर भाग निकला जिससे वह बुरी तरह घायल हो चुका था। परन्तु समीप के कुशगढ़ निवासी गोवर्धन को हाथी ने पकड़ कर पटक दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।

ज्ञात हो कि हाथी विचरण करते सोमवार को वन परिक्षेत्र अर्जुनी पहुंच गया सहायक परीक्षेत्राधिकारी थरगांव के अनुसार हाथी रात्रि में साकरा महासमुंद वन मंडल से बरपानी भानपुर, सोनपुर, जोक नदी पार करके गोलाझर गांव के खेत में प्रवेश किया था एवं वर्तमान में 7.30 को सुबह जोक नदी पार करके फिर थरगांव के पास आ गया। लेकिन खेत में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव कर रहे दो किसानों पर अचानक हमला कर दिया जहां मौके पर कुशगढ़ निवासी गोवर्धन नामक व्यक्ति की मौत हो गयी वहीं दूसरा घायल बताया जा रहा है, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर भेज गया है। थरगाव बीट गार्ड धरम सिंह बरिहा ने बताया कि वर्तमान में हाथी थरगांव परिसर के राजस्व ग्राम के खेत में पेड़ के नीचे में है लोगों को बार-बार अलर्ट किया जा रहे हैं कि हाथी के पास ना जावे एवं पर्याप्त दूरी बनाए रखें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news