ताजा खबर

न्यूज एंकर की लाश जहां दफनाई वहां एनएच बन गया, पांच साल बाद प्रेमी गिरफ्त में
14-Aug-2023 9:41 PM
न्यूज एंकर की लाश जहां दफनाई वहां एनएच बन गया, पांच साल बाद प्रेमी गिरफ्त में

  कोरबा एसपी ने किया खुलासा, लेन-देन व चरित्र शंका के चलते की गई थी सलमा की हत्या  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 14 अगस्त ।
पांच साल पहले न्यूज एंकर सलमा सुलतान के रहस्यमय ढंग से गायब होने का राज पुलिस ने खोल दिया है। सलमा की बेरहमी से हत्या कर लाश जमीन में गाड़ दी गई थी घटना को अंजाम देने वाला उसका प्रेमी ही था। पुलिस में आरोपी की दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 20 जनवरी 2019 को सलमा सुल्ताना लस्कर के पिता का देहांत हुआ था अंतिम संस्कार में सलमा उपस्थित नहीं हुई। काफी दिनों से सलमा के परिजनों का सलमा से संपर्क नहीं था। अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में सलमा के अनुपस्थित रहने से उनके परिजनों ने कुछ अनहोनी की आशंका में कुसमुण्डा थाने में गुम इंसान की एफआईआर दर्ज कराई। मार्च 2023 में राज्य स्तरीय आपरेशन मुस्कान में गुम इंसान, महिलाओं एवं बच्चों की तलाश करने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा था। इसी कड़ी में सलमा सुल्ताना की केस डायरी का भी बारीकी से अवलोकन किया गया। यह बात सामने आई कि परिवार के कुछ सदस्यों का बयान लिया जाना शेष है। बयान लिया गया तो पता चला कि यूनियन बैंक से सुल्ताना ने लोन लिया था। यूनियन बैंक से जानकारी ली गई तो पता चला कि अभी भी उसके बैंक एकाउंट में पैसा डिपोजिट हो रहा है और यह ईएमआई के तौर पर गंगाश्री जिम के मालिक एवं इंस्ट्रक्टर मधुर साहू जमा कर रहा है। कुसमुण्डा पुलिस ने मधुर साहू की तलाश की तो पाया कि वह फरार है। मधुर साहू और सलमा के सभी दोस्तों एवं जान पहचान वालों का बयान लेना पुलिस ने शुरू किया। साथ ही सलमा सुल्ताना के 5 वर्ष पूर्व के सीडीआर की एनालिसिस की गई। बयान लेने के दौरान दो महिलाओं एवं तीन पुरुषों के कथन में विरोधाभास सामने आया। कड़ाई से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई कि 21 अक्टूबर 2018 को शारदा विहार के मकान एलजी 17 में मधुर साहू एवं कौशल श्रीवास ने सलमा सुल्ताना की गला घोटकर हत्या कर दी थी। यह भी जानकारी आई कि अतुल शर्मा की मदद से शव को भवानी मंदिर के सामने कोहडिया पुल के आस-पास दफना दिया गया। जहां शव दफनाया गया, उनकी वास्तविक जानकारी सिर्फ तीन लोगों को ही थी। प्रारंभिक पूछताछ में मिली जानकारी अनुसार संभावित जगह के आस-पास सेटेलाईट डेटा, थर्मल इमेजिंग एवं ग्राउंड पेनिट्रेशन रडार मशीन से कंकाल या शव का पता करने का प्रयास किया गया, किन्तु उस स्थान पर अब नेशनल हाईवे बन चुका है।

एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपियों मधुर साहू एवं कौशल को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की। उन्होंने आपसी संबंधों में अनबन होने एवं चरित्र शंका के कारण सलमा सुल्ताना का गला घोटकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। प्रकरण में आरोपी के पास से हार्ड डिस्क एवं लैपटाप जब्त किया गया है। इनकी जांच करने पर कुछ आडियो क्लिप मिले। जिस वाहन से शव को दफनाने ले जाया गया. उसे भी जब्त किया जा चुका है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news