ताजा खबर

देश के युवाओं से पीएम मोदी बोले- अवसरों की कमी नहीं, जितने चाहिए उतने मिलेंगे
15-Aug-2023 8:40 AM
देश के युवाओं से पीएम मोदी बोले- अवसरों की कमी नहीं, जितने चाहिए उतने मिलेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को स्वतंत्रता दिवस पर संदेश देते हुए कहा है कि अवसरों की कमी नहीं है. आप जितने अवसर चाहेंगे, देश उतने अवसर देने में सक्षम है.

उन्होंने तकनीक की दिशा में आगे बढ़ते देश के बारे में कहा कि आज दुनिया टेक्नोलॉजी ड्रिवन है और आने वाला युग टेक से प्रभावित होगा, इसमें भारत की भूमिका अहम होगी.

उन्होंने कहा, “मैं जी20 के लिए बाली गया था, वहां हर कोई टेक्नोलॉजी को जानने के लिए उत्सुक था. मैं उनसे कहता था कि तकनीक बड़े शहरों तक सीमित नहीं है, छोटे शहरों के नौजवान भी इतिहास गढ़ रहे हैं. हमारे कस्बों के आकार कम होते हो सकते हैं लेकिन आशा और अकांक्षा में वो किसी से कम नहीं हैं. नए ऐप, नए सॉल्यूशन, नए डिवाइस बनाए जा रहे हैं.”

“झुग्गी झोपड़ियों के बच्चे खेल की दुनिया में कमाल दिखा रहे हैं.”

“100 ऐसे स्कूल हैं जहां बच्चे सैटेलाइट बना कर सैटेलाइट छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. मैं देश के नौजवानों को कहना चाहता हूं अवसरों की कमी नहीं है, आप जितने अवसर चाहेंगे उससे ज्यादा अवसर देने में सक्षम है.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news