अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी एफडीए ने नए कोविड शॉट्स को दी मंजूरी
12-Sep-2023 1:10 PM
अमेरिकी एफडीए ने नए कोविड शॉट्स को दी मंजूरी

वाशिंगटन, 12 सितंबर । अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने फाइजर और मॉडर्ना के नए तैयार किए गए कोविड टीकों को मंजूरी दे दी है, जो बीमारी के मौजूदा वेरिएंट पर अधिक कारगर हैं।

नए कोविड टीके एक्सबीबी.1.5 वैरिएंट के लिए हैं, जो तब प्रभावी था जब वैक्सीन निर्माताओं ने एक नया वर्जन तैयार करना और परीक्षण करना शुरू किया। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वे मोनोवैलेंट हैं क्योंकि, पहले के बूस्टर के विपरीत, उनमें मूल वायरस के खिलाफ सुरक्षा शामिल नहीं है जो तीन साल पहले व्यापक इंफेक्शन का कारण बना था।

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा मंगलवार को एक बैठक आयोजित करने की संभावना है, जिसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी कि नए शॉट्स किसे दिए जाने चाहिए। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सीडीसी के निदेशक के अंतिम निर्णय के बाद, लाखों डोज कुछ ही दिनों में देश भर में फार्मेसियों, क्लीनिकों और हेल्थ सिस्टम को भेज दी जाएंगी।

मॉडर्ना के सीईओ स्टीफन बैंसेल ने एक बयान में कहा, ''अमेरिका में कोविड-19 मौत का एक प्रमुख कारण बना हुआ है और यह कमजोर आबादी के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा है, खासकर जब हम श्वसन वायरस के चरम मौसम में प्रवेश कर रहे हैं। जैसे-जैसे प्राइमरी सर्कुलेटिंग स्ट्रेन विकसित हो रहा है, एडवांस वैक्सीन इस मौसम में आबादी की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण होंगे।''

उन्होंने कहा, "हम एफडीए की समय पर समीक्षा की सराहना करते हैं और उन व्यक्तियों को प्रोत्साहित करते हैं जो फ्लू शॉट लगवाने का इरादा रखते हैं और साथ ही अपना अपडेटेड कोविड-19 वैक्सीन भी लगवाते हैं।"

मॉडर्ना ने कहा कि उसके अपडेट कोविड-19 वैक्सीन में 6 महीने और उससे ज्यादा उम्र के व्यक्तियों में कोविड-19 को रोकने में मदद करने के लिए सार्स-सीओवी-2 के एक्सबीबी.1.5 लिनीअज के लिए स्पाइक प्रोटीन शामिल हैं।

फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बौर्ला ने एक बयान में कहा, ''यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कोविड-19 मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। अब, अमेरिका में 6 महीने या उससे अधिक उम्र के अधिकांश लोग इस सीजन का कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त करने के पात्र हैं, भले ही उन्हें पहले कभी भी कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगायी गयी हो। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news