अंतरराष्ट्रीय

भारतीय मूल के थरमन शणमुगारत्नम बृहस्पतिवार को सिंगापुर के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे
12-Sep-2023 10:23 PM
भारतीय मूल के थरमन शणमुगारत्नम बृहस्पतिवार को सिंगापुर के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 12 सितंबर भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थरमन शणमुगारत्नम बृहस्पतिवार को सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। कुछ ही दिन पहले उन्हें भारी बहुमत से राष्ट्र प्रमुख चुना गया था।

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति (66) ने एक सितंबर को 70.4 प्रतिशत (17,46,427 मत) हासिल किए जबकि उनके चीनी मूल के प्रतिद्वंद्वियों एनजी कोक सोंग और टैन किन लियान को क्रमश: 15.72 प्रतिशत और 13.88 प्रतिशत मत मिले थे।

लगभग 76 प्रतिशत (2,834) प्रवासी सिंगापुरवासियों ने थरमन को मत दिया, जबकि एनजी और टैन को क्रमशः 595 (15.99 प्रतिशत) और 292 (7.85 प्रतिशत) मत मिले।

निवर्तमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त होगा। सिंगापुर में निर्वाचित राष्ट्रपति का कार्यकाल छह साल का होता है।

प्रवासियों के मतों की मंगलवार को गिनती की गई जिसके बाद राष्ट्रपति चुनाव 2023 में डाले गए मतों की कुल संख्या 25,34,711 हो गई, जिनमें अस्वीकृत मत भी शामिल हैं।

इससे पहले थरमन सिंगापुर में कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उन्होंने मई 2011 से मई 2019 तक सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री के रूप में भी कार्य किया।(भाषा) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news