विचार / लेख

तो धर्म, संस्कृति कैसे अपग्रेड करेंगे?
31-Oct-2023 3:20 PM
तो धर्म, संस्कृति कैसे अपग्रेड करेंगे?

  सिद्धार्थ ताबिश

सत्रहवीं और अ_ारवीं शताब्दी के विक्टोरियन इतिहास पर बनी कोई भी फिल्म या वेब सीरीज़ जब मैं देखता हूँ तो मुझे उफन सी लगने लगती है उनके कपड़ों को देखकर मर्द और औरत इतना ज्यादा कपड़े पहनते हैं उसमें कि देखकर लगता है कि ये एक सेकंड भी कभी रिलैक्स न रह पाते रहे होंगे.. वो कपड़े नहीं टॉर्चर थे  फिर धीरे-धीरे अंग्रेजों ने जैसे ‘ओवरकुक्ड’ खाना पहचानना सीखा वैसे ही ओवर ‘क्लोथिंग’ भी पहचान गए वो और फिर उन्होंने कपडे ऐसे चुने जो उन्हें ‘रिलैक्स’ कर सकें। उन्होंने टी शर्ट बनाईं, बारमुडा बनाये, और कोशिश ये की कि कम से कम कपड़ा पहनें अब वो, क्यूंकि टाइट कपडा पहनने और ज्यादा कपड़ा पहनने के शरीर पर बहुत ही ‘खराब’ प्रभाव पड़ते हैं

जितने ज्यादा घंटे कुर्सी पर बैठकर काम करना होता है पश्चिम के लोगों को वो उतने ही ढीले और आरामदेह कपड़े पहनते हैं। जापान और अन्य देशों के लोग भी ऐसे ही हैं।

ढीले-ढाले और आरामदेह कपड़े पहनने वाले यहाँ वाले पेंट, शर्ट, बेल्ट और पॉइंटेड जूते पहन कर कंप्यूटर पर 9 घंटे काम करते हैं। समुद्र तट पर भी आपको पेंट और शर्ट पहने मिल जायेंगे ये लोग।

हम भारतीयों ने अंग्रेजों से कपड़ों की नकल तो कर ली मगर फिर वो कपड़ों को लेकर अपग्रेड नहीं हुए। हम किसी भी नकल के बाद अपग्रेड नहीं हुए। वो लोग पेंट और शर्त से आगे बढ़ गए और यहाँ का युवा सड़ी गर्मी में भी आपको पेंट, फुल शर्ट, उस पर बेल्ट, चमड़े का जूता पहने मिलेगा.. दिन रात जो बाइक पर पर घूम घूम कर खाना डिलीवर करते हैं वो भी यही ड्रेस पहने मिलेंगे जबकि अब कहीं भी ये सब अनिवार्य नहीं है मगर फिर भी भारतीय 45 डिग्री की गर्मी में फुल शर्ट, पैंट, बेल्ट और चमड़े के जूते को फॉर्मल कपड़ा बोलकर उसे ऑफिस वियर कहते हैं और वही पहनते हैं। ये टी शैर्ट पहन कर शर्माते हैं और उसे घर में पहना जाने वाला कपड़ा बोलते हैं। जबकि बड़े से बड़े लोग चाहे मार्क जुकरबर्ग हों या एलोन मस्क, सब टी-शर्ट ही पहने मिलेंगे आपको ज़्यादातर

ये बड़ी छोटी-छोटी चीजें हैं जिन्हें अगर आप ‘अपग्रेड’ करते रहेंगे तो आपका मानसिक स्तर भी अपग्रेड होता रहेगा। सोचिये थोड़ा कि जब आप 70 साल की उम्र तक शर्ट और पेंट ही नहीं छोड़ पा रहे हैं उसे ही ‘मान्य और सभ्य’ कपड़ा समझते हैं तो कैसे आप धर्म, दर्शन, समाज और संस्कृति को अपग्रेड करेंगे या उनके अपग्रेड विचारों को अपनाएंगे?

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news