अंतरराष्ट्रीय

हमास युद्ध में इजराइल को 53 अरब डॉलर के नुकसान का अनुमान : सेंट्रल बैंक
28-Nov-2023 12:29 PM
हमास युद्ध में इजराइल को 53 अरब डॉलर के नुकसान का अनुमान : सेंट्रल बैंक

यरूशेलम, 28 नवंबर । इजरायल के केंद्रीय बैंक ने कहा है कि हमास के साथ इजरायल के युद्ध में यहूदी राष्ट्र को लगभग 197 बिलियन शेकेल (53 बिलियन डॉलर) का नुकसान होने का अनुमान है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ऑफ इज़राइल के अनुसार, इस राशि में लगभग 107 बिलियन शेकेल रक्षा व्यय, 22 बिलियन शेकेल क्षति मुआवजा और 25 बिलियन शेकेल अन्य नागरिक व्यय शामिल हैं।

इसके अलावा, सरकारी ऋण पर ब्याज 8 अरब शेकेल तक पहुंचने की संभावना है, जबकि संघर्ष के कारण राजस्व का नुकसान 35 अरब शेकेल होने का अनुमान है।

पूर्वानुमान इस आधार पर तैयार किया गया कि इजरायली अर्थव्यवस्था पर युद्ध का सीधा प्रभाव अगले साल 2024 तक बना रहेगा।

पूर्वानुमान के अनुसार, इज़राइल की जीडीपी 2023 और 2024 में 2 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है, जो पिछले महीने के पूर्वानुमान में 2023 के लिए 2.3 प्रतिशत और 2024 के लिए 2.8 प्रतिशत के विकास आकलन से कम है।

अपेक्षित अधिक खर्च और टैक्स कलेक्शन में भारी कमी के कारण, बैंक ने अनुमान लगाया है कि सरकार का कर्ज 2022 में सकल घरेलू उत्पाद के 60.5 प्रतिशत से बढ़कर 2023 में 63 प्रतिशत और 2024 के अंत तक 66 प्रतिशत हो जाएगा। (आईएएनएस)।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news