ताजा खबर

भारत के तीन विकेट पर 62 रन
28-Dec-2023 7:01 PM
भारत के तीन विकेट पर 62 रन

सेंचुरियन, 28 दिसंबर । भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को यहां चाय तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 62 रन बनाए।


पहली पारी के आधार पर 163 रन की बढ़त बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका से भारत अब भी 101 रन पीछे है।

चाय के विश्राम के समय विराट कोहली 18 जबकि श्रेयस अय्यर छह रन बनाकर खेल रहे थे।

भारत ने दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा (00), यशस्वी जायसवाल (05) और शुभमन गिल (26) के विकेट गंवा दिए हैं। 

दक्षिण अफ्रीका की पारी 408 रन पर सिमटी

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन गुरुवार को यहां पहली पारी में 408 रन बनाए।

भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे जिससे दक्षिण अफ्रीका को 163 रन की बढ़त मिली।

दक्षिण अफ्रीका के लिए डीन एल्गर ने सर्वाधिक 185 रन बनाए जबकि मार्को यानसन ने नाबाद 84 रन की पारी खेली।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा पैर में चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाए।

भारत पहली पारी: 245 रन

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी:

ऐडन मार्कराम का राहुल बो सिराज 05

डीन एल्गर का राहुल बो शारदुल 185

टोनी डिजॉर्जी का जायसवाल बो बुमराह 28

कीगन पीटरसन बो बुमराह 02

डेविड बेडिंगहम बो सिराज 56

काइल वेरिने का राहुल बो प्रसिद्ध 04

मार्को यानसन नाबाद 84

गेराल्ड कोएट्जी का सिराज बो अश्विन 19

कागिसो रबादा बो बुमराह 01

नांद्रे बर्गर बो बुमराह 00

तेम्बा बावुमा एब्सेंट हर्ट

अतिरिक्त: 24

कुल: 108.4 ओवर में सभी विकेट खोकर: 408 रन

विकेट पतन: 1-11, 2-104, 3-113, 4-244, 5-249, 6-360, 7-391, 8-392, 9-408

गेंदबाजी:

बुमराह 26.4-5-69-4

सिराज 24-1-91-2

ठाकुर 19-2-101-1

प्रसिद्ध 20-2-93-1

अश्विन 19-6-41-1

जारी

(भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news