ताजा खबर

पार्किंग शुल्क वसूली पर हाईकोर्ट ने डीआरएम से मांगा शपथपत्र
29-Dec-2023 2:27 PM
पार्किंग शुल्क वसूली पर हाईकोर्ट ने डीआरएम से मांगा शपथपत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 दिसंबर।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्रीमियम पार्किंग में पिकअप और ड्राप करने आई गाडिय़ों से शुल्क वसूल करने की शिकायत को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

मालूम हो कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन के सभी प्रवेश द्वारों के सामने वाहन पार्किंग के ठेकेदारों का कब्जा है। जहां पर वाहन के घुसते ही प्रीमियम पार्किंग शुल्क 59 रुपए ले लिया जाता है, चाहे कोई यात्री गाड़ी पार्क करे या न करें। यह शुल्क उन गाडिय़ों से भी लिया जा रहा है जो सिर्फ यात्रियों को छोडऩे के लिए स्टेशन पहुंचते हैं। इसके अलावा पार्किंग एरिया के बाहर बाइक खड़ी करने पर सौ रुपए तथा कार लगाने पर 500 रुपए जुर्माना वसूल किया जा रहा है। इस संबंध में प्रकाशित खबरों पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने डीआरएम बिलासपुर को नोटिस जारी कर शपथ पत्र के साथ जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की सुनवाई 5 जनवरी को होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news