अंतरराष्ट्रीय

मेक्सिको में विमान दुर्घटना में चार की मौत
06-Jan-2024 12:41 PM
मेक्सिको में विमान दुर्घटना में चार की मौत

मेक्सिको सिटी, 6 जनवरी । उत्तरी मेक्सिको के कोहुइला राज्य के एक शहर रामोस एरीजपे में एक हवाई अड्डे पर एक हल्के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

समाचार एजेंसी शि‍न्हुआ ने रामोस एरिजपे नागरिक सुरक्षा और अग्निशमन विभाग के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि शुक्रवार को हुई दुर्घटना का कारण अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि या तो तेज हवाओं या अपर्याप्त ईंधन ने इसमें भूमिका निभाई है।

अमेरिका में पंजीकृत विमान ने उत्तरी मैक्सिकन सीमावर्ती शहर माटामोरोस, तमाउलिपास से कोहुइला के लिए उड़ान भरी।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना दोपहर के ठीक बाद हुई, जब विमान के पायलट ने लैंडिंग के लिए रामोस एरिज़पे के हवाई अड्डे से सहायता का अनुरोध किया।

विमान एक हवाईअड्डे के पास लगभग 200 मीटर की ऊंचाई से गिर गया।

दुर्घटना का कारण पता लगाने के लिए सिविल एयरोनॉटिक्स निदेशालय द्वारा जांच जारी है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, मृतकों में पायलट एंटोनियो एविला और तीन महिलाएं शामिल हैं। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news