अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका को माल निर्यात करने के मामले में चीन से आगे निकला मेक्सिको
08-Feb-2024 3:02 PM
अमेरिका को माल निर्यात करने के मामले में चीन से आगे निकला मेक्सिको

न्यूयॉर्क, 8 फरवरी । दो दशकों से अमेरिका चीन से अधिक सामान आयात करता रहा है। लेकिन अब चीन का स्‍थान मेक्सिको ने लेे लिया है। यह जानकारी मीडिया में दी गई।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, वाणिज्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी नए व्यापार आंकड़ों के अनुसार, मेक्सिको अब अमेरिका को माल का शीर्ष निर्यातक है।

मेक्सिको ने पिछले साल अमेरिका में 475.6 अरब डॉलर का माल भेजा, जो 2022 से 5 प्रतिशत अधिक है। इस बीच, चीन ने पिछले साल अमेरिका को 427.2 अरब डॉलर का माल निर्यात किया, जो 2022 से 20 प्रतिशत कम है।

सीएनएन ने बताया, समग्र रूप से, वस्तुओं और सेवाओं में कुल अमेरिकी व्यापार घाटा पिछले साल 773.4 बिलियन डॉलर था, जो 2022 से 19 प्रतिशत की गिरावट है। यह 2009 के बाद से व्यापार घाटे में सबसे बड़ी वार्षिक गिरावट है।

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स के अमेरिकी अर्थशास्त्री मैथ्यू मार्टिन ने बुधवार को एक नोट में कहा, समग्र प्रवृत्ति में कमजोर डॉलर का योगदान है, इसने विदेशों में अमेरिकी सामानों की लागत को सस्ता कर दिया है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, एक अर्थशास्त्री और काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस के वरिष्ठ फेलो ब्रैड सेट्सर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ट्रम्प प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ ने चीन से अमेरिकी आयात की मात्रा पर नकारात्मक प्रभाव डाला है।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news