अंतरराष्ट्रीय

ज़ेलेंस्की ने क्यों कहा यूरोप को तबाही से बचाना मुश्किल होगा
18-Feb-2024 9:34 AM
ज़ेलेंस्की ने क्यों कहा यूरोप को तबाही से बचाना मुश्किल होगा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने और अधिक हथियारों की मांग की है.

उन्होंने कहा है कि अगर यूक्रेन को और हथियार नहीं मिले तो यूरोप को 'विनाश' से बचाना मुश्किल होगा.

ज़ेलेंस्की ने कहा कि हथियारों की 'जो कृत्रिम कमी' पैदा की गई है उससे सिर्फ रूस को मदद मिलेगी.

ज़ेलेंस्की ने जर्मनी में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि यूक्रेनी सेना के पास हथियार और गोला-बारूद खत्म हो रहे हैं क्योंकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक अमेरिकी संसद में यूक्रेन की मदद के लिए प्रस्ताव को रोक रहे हैं.

ज़ेलेंस्की ने कहा कि वो ट्रंप के साथ सीमा पर जाने के लिए तैयार हैं. जेलेंस्की ने कहा, ''अगर ट्रंप की सत्ता में वापसी होती है तो मैं उनके साथ सीमा पर जाने के लिए तैयार हूं. मेरा मतलब वास्तविक युद्ध से है. इंस्टाग्राम पर लड़े जाने वाले युद्ध से नहीं. मैं असली युद्ध के मैदान की बात कर रहा हूं.''

इस बीच यूक्रेन के पूर्वी शहर एवदिवका से उसने अपने सैनिक वापस बुला लिए हैं. यहां यूक्रेनी सेना को हथियारों और गोला बारूद की कमी का सामना करना पड़ रहा था.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news