अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में चुनाव नतीजों के विरोध में प्रदर्शन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' की सर्विस पर असर
18-Feb-2024 9:42 AM
पाकिस्तान में चुनाव नतीजों के विरोध में प्रदर्शन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' की सर्विस पर असर

पाकिस्तान में चुनाव नतीजों के बाद विरोध प्रदर्शनों के बीच पूरे देश में लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'एक्स' का इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार ट्विटर के नाम से जाना जाने वाले ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खुल नहीं रहा है.

इंटरनेट बंदी पर नज़र रखने वाली संस्था नेटब्लॉक्स ने पुष्टि की है कि पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन और अराजकता के बीच यूज़र को एक्स तक पहुंच में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

एक्स की सर्विस में उस समय दिक्कत आ रही है जब रावलपिंडी के कमिश्नर लियाकत अली चट्टा ने चुनाव में कथित धांधली की बात स्वीकार करते हुए और इसका आरोप पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश पर लगाया है. उन्होंने इसके बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news