अंतरराष्ट्रीय

थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री पैरोल पर रिहा, भ्रष्टाचार के आरोप में हुई थी सज़ा
18-Feb-2024 11:18 AM
थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री पैरोल पर रिहा, भ्रष्टाचार के आरोप में हुई थी सज़ा

थाईलैंड के पूर्व प्रधामंत्री थकसिन शिनवात्रा को पैरोल पर रिहा कर दिया गया है. रिहा होने के बाद वो बैंकॉक स्थित अपने घर पहुंच गए.

शिनवात्रा भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के दोषी पाए जाने के बाद एक साल की सजा दी गई थी. इस समय वो जेल अस्पताल में भर्ती थे, जहां से उन्हें रिहा किया गया. लेकिन स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की शिकायत के बाद उन्हें एक दिन भी जेल में बंद नहीं रहना पड़ा.

74 साल के अरबपति शिनवात्रा को पिछले साल अगस्त में 15 साल के आत्म निर्वासन से वापस थाईलैंड लौटते ही हिरासत में ले लिया गया था. आत्म निर्वासन से वापस लौट आने के कुछ ही दिन बाद थाईलैंड के किंग ने उन्हें दी गई आठ साल की सज़ा घटा कर एक साल कर दी थी.

हालांकि उन्हें मिली इस छूट का खासी आलोचना हुई थी. थाईलैंड के लोगों के कहना था कि देश में धनी और सुविधा संपन्न लोगों को छूट दी जा रही है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news