ताजा खबर

डीएमके और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारा, तमिलनाडु और पुदुचेरी में 10 सीटें कांग्रेस को
10-Mar-2024 8:52 AM
डीएमके और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारा, तमिलनाडु और पुदुचेरी में 10 सीटें कांग्रेस को

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए डीएमके और कांग्रेस के बीच सीट साझेदारी मुकम्मल हो गई है.

इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि तमिलनाडु और पुदुचेरी में डीएमके के साथ औपचारिक गठबंधन हो गया. तमिलनाडु में कांग्रेस 9 सीटों पर और पुदुचेरी में एक सीट पर लड़ेगी. बाकी सीटों पर डीएमके और अन्य सहयोगी दलों को कांग्रेस समर्थन करेगी.

उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि हम तमिलनाडु की सभी 40 सीटें जीतेंगे.”

एआईसीसी लनेता केसी वेणुगोपाल और अजय कुमार की मौजूदगी में डीएमके अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष के सेल्वापेरुंथागाई ने समझौते पर मुहर लगाई.

वेणुगोपाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन ये प्रचार कर रहा है कि वो जीत रहा है लेकिन इस चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन देश पर शासन करेगा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news