ताजा खबर

बिहारः पटना में अमित शाह हुए कांग्रेस और लालू यादव पर हमलावर
10-Mar-2024 9:29 AM
बिहारः पटना में अमित शाह हुए कांग्रेस और लालू यादव पर हमलावर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार की राजधानी पटना में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव उनकी पार्टी आरजेडी और कांग्रेस पर हमलावर हुए.

पटना के पालीगंज में अपने भाषण के दौरान उन्होंने दोनों पार्टियों को पिछड़ा और ग़रीब विरोधी बताया.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी पिछड़ों के आरक्षण की विरोधी रही है.

वे बोले, "कांग्रेस ने सालों तक दादा साहेब कमीशन की रिपोर्ट को दबाया गया, इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन के रिपोर्ट को दबा कर रखा."

अमित शाह ने कहा, "राजीव गांधी ने संसद में भाषण देकर ओबीसी आरक्षण का विरोध किया था और लालू जी उसी कांग्रेस की गोद में जा कर बैठ गए हैं."

इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर पिछड़ों की ज़मीनें हथियाने का आरोप भी लगाया.

अमित शाह बोले, "आरजेडी और कांग्रेस दोनों घपला, घोटाला करने वाली पार्टी है."

इसके बाद उन्होंने कई चर्चित घोटालों के नाम लिए और बोले, "आरजेडी ने चारा घोटाला किया, वर्दी घोटाला किया, पाइप घोटाला किया, रेलवे के होटल के आवंटन का घोटाला किया, बालू घोटाला किया और बेनामी संपति बेटे बेटियों के नाम से जमा किया. कांग्रेस ने भी कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, टूजी घोटाला, ऑगस्ता वेस्ट लैंड घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, बोफोर्स घोटाला, शारदा चिटफंड घोटाला करने का काम किया."

इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि ज़मीन माफ़िया के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिन लोगों ने ग़रीबों की ज़मीनें हड़पी हैं उन्हें जेल भेजा जाएगा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news