ताजा खबर

चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी का एनडीए के साथ मिल कर लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान
10-Mar-2024 9:31 AM
चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी का एनडीए के साथ मिल कर लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान

photo/ANI

तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन के साथ आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है.

टीडीपी सांसद कनकामेडाला रवींद्र कुमार ने कहा, “हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने अमित शाह और जेपी नड्डा के मुलाक़ात की थी और इस बात पर सहमति बनी की टीडीपी एनडीए जॉइन कर रही है.”

उन्होंने कहा, “जनसेना पहले ही एनडीए का हिस्सा है और गठबंधन के तहत आंध्र प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.”

एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि 'बीजेपी का टीडीपी और जनसेना पार्टी के साथ गठबंधन आंध्र प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करेगा.'

बीते गुरुवार को दिल्ली में अमित शाह और टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू के बीच मुलाक़ात हुई थी.

आगामी लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी एनडीए के पुराने सहयोगियों को फिर से जोड़ने में जुटी है.

इसी क्रम में बिहार में उसने जदयू से गठबंधन किया है.

जबकि ओडिशा में बीजू जनता दल के साथ 15 साल बाद दोबारा गठबंधन बनाने को लेकर बातचीत की ख़बरें मीडिया में चल रही है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news