ताजा खबर

दिल्ली, कोलकाता के लिए सीधी उड़ानों को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम, डिप्टी सीएम
10-Mar-2024 11:42 AM
दिल्ली, कोलकाता के लिए सीधी उड़ानों को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम, डिप्टी सीएम

बिलासपुर 10 मार्च। बिलासा एयरपोर्ट से 12 मार्च को कोलकाता और दिल्ली के लिए सीधी उड़ान सेवाएं शुरू की जा रही हैं। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुबह 8:00 बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस अवसर पर जुड़ेंगे जबकि उपमुख्यमंत्री अरुण साव एयरपोर्ट पर उपस्थित रहेंगे।

ज्ञात हो कि फिलहाल दिल्ली के लिए बिलासपुर से सीधी उड़ान सेवा नहीं है। वर्तमान में चार दिन जबलपुर और तीन दिन प्रयागराज होते हुए फ्लाइट चल रही हैं। इसमें करीब 4 घंटे का समय लगता है। सीधी उड़ान के जरिए 2 घंटे 30 मिनट में बिलासपुर और दिल्ली के बीच यात्रा हो सकेगी। इसी तरह कोलकाता के लिए अभी कोई उड़ान नहीं है। 

इन उड़ानों का नियमित परिचालन 28 मार्च से होगा। माना जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने की तारीख नजदीक आने के कारण इसका 12 मार्च को उद्घाटन किया जा रहा है। 

कोलकाता से बिलासपुर स्पेशल फ्लाइट सुबह 8:55 पर पहुंचेगी और वापस 9:35 पर कोलकाता उड़ान भरेगी। नई दिल्ली से फ्लाइट 9:35 बजे जाकर 10:10 बजे दिल्ली जाएगी। दोनों यात्राओं के लिए एलायंस एयर ने बुकिंग शुरू कर दी है। दिल्ली का किराया 2500 रुपए तथा कोलकाता का 2000 रुपए रखा गया है। नियमित उड़ान शुरू होने पर किराए का नए सिरे से निर्धारण किया जाएगा।

बिलासा एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू करने और सुविधाओं में विस्तार की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने राज्य सरकार और एलायंस एयर को बधाई दी है। साथ ही मांग की है कि हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु जैसे अन्य महानगरों के लिए भी जल्द ही उड़ानें शुरू की जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news