अंतरराष्ट्रीय

देखें VIDEO: अमेरिका के बाल्टीमोर में पुल से जहाज़ की टक्कर के बाद 20 लोग लापता, बचाव अभियान जारी
26-Mar-2024 5:00 PM
देखें VIDEO: अमेरिका के बाल्टीमोर में पुल से जहाज़ की टक्कर के बाद 20 लोग लापता, बचाव अभियान जारी

अमेरिका के बाल्टीमोर में स्थानीय समय के अनुसार रात डेढ़ बज़े सिंगापुर का एक जहाज़ स्थानीय 'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' से टकरा गया. इसके कारण पुल का बड़ा हिस्सा गिर गया.

बाल्टीमोर सिटी फायर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता केविन कार्टराइट ने बताया कि इस हादसे में बड़े पैमाने पर लोग हताहत हुए हैं.

उन्होंने अमेरिकी न्यूज़ चैनल सीबीएस न्यूज़ को बताया है कि राहत और बचाव दल के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर पटाप्सको नदी में गिरे 20 लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि और जानकारी मिलने के बाद हालात के बदलने की उम्मीद है. आधिकारिक तौर पर अभी किसी के भी मरने की पुष्टि नहीं हुई है.

बाल्टीमोर फ़ायर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने कहा है कि बाल्टीमोर पुल हादसे में 'कई लोगों की मौत हो सकती है.'

उनके अनुसार, जिस जगह यह हादसा हुआ वहां का तापमान माइनस एक डिग्री था.

दूसरी ओर, 'डाली' नामक जहाज़ को संचालित करने वाली कंपनी सिनर्जी मरीन ग्रुप ने बताया कि इस हादसे में जहाज़ के चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. हालांकि घटना की असल वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news