अंतरराष्ट्रीय

नोबेल विजेता अर्थशास्त्री डेनियल काह्नमैन का 90 वर्ष की आयु में निधन
28-Mar-2024 12:31 PM
नोबेल विजेता अर्थशास्त्री डेनियल काह्नमैन का 90 वर्ष की आयु में निधन

जेरूसलम, 28 मार्च । इजराइली-अमेरिकी संज्ञानात्मक मनोवैज्ञानिक और अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेता डैनियल काह्नमैन का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

इज़राइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने बुधवार को एक बयान में कहा, "हमने बेहद प्रतिभाशाली लोगों में से एक को खो दिया है।" उन्होंने कहा कि काह्नमैन के शोध ने मानवता के समझने के तरीके को बदल दिया है, हमें उन पर बहुत गर्व है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने इजराइली राष्ट्रपति के हवाले से कहा,"काह्नमैन की मौत के बाद भी मानवता की भलाई के लिए किए गए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।"

गौरतलब है कि अनिश्चित परिस्थितियों में निर्णय लेने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए काह्नमैन को 2002 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

काह्नमैन यरूशलेम के हिब्रू विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ रेशनलिटी के फेलो, विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के सदस्य और कई प्रमुख अमेरिकी विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर और शोधकर्ता थे।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news