ताजा खबर

तीन खरीदारों की शिकायत पर रेरा ने मारूति इंफ्रा सांकरा को दो माह में मकान देने कहा
28-Mar-2024 8:03 PM
तीन खरीदारों की शिकायत पर रेरा ने मारूति इंफ्रा सांकरा को दो माह में मकान देने कहा

रायपुर, 28 मार्च। छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने बिल्डर डेवलपर मारूति इंफ्रा सिटी सांकरा पाटन के विरूद्ध मिली शिकायत पर दो माह के भीतर सभी सुविधाओं के साथ मकान हैंड ओवर करने के निर्देश दिया है।

कोरिया निवासी सुश्री दीपिका सिंग, रायपुर निवासी संतोषी साहू, प्रेमलता यादव  के द्वारा राकेश कुमार सोनी, श्रीमती परगुन छाबडा, के प्रोजेक्ट "मारूति इनका सिटी",  के विरुद्ध शिकायत प्रस्तुत की गई है। इनके मध्य छह वर्ष पूर्व 27 जुलाई 18 को अनुबंध  किया गया था। अनुबंध की शर्तों अनुसार आवेदिका द्वारा संपूर्ण विक्रय  राशि का भुगतान कर दिया गया है। सोनी और छाबड़ा द्वारा 18 माह के भीतर मकान का आधिपत्य प्रदान करना था।  नहीं किये जाने के कारण क्षुब्ध होकर प्राधिकरण (रेरा) के समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया गया। आवेदिका के शिकायत पर प्राधिकरण द्वारा उभय पक्षों की सुनवाई की गई। प्रकरण पर परिशीलन करते हुये अल्प अवधि में ही प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्य ने बुधवार को  आदेश पारित कर आवेदिका पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय प्रदान किया गया कि  दो माह के भीतर भू-संपदा प्रोजेक्ट मारूति इंफ्रा सिटी" में Spots Park, Temple Park, Joggers Park, Children Park with play equipment, Plantation along the roadside with street lights, Health club with equipment. Concrete roads with drain, R.C.C. overhead tank to ensure regular water supply, External electrification network, Shopping Complex, Outdoor:-Lawn Tennis court, Net Cricket, Volleyball Court, Badminton Court, Joggers Park, Children Park. Temple Park, Shopping Complex, Proposed Land for School, Hospital सुविधाएँ उपलब्ध कराए।

2. आवेदिका पृथक से अनावेदक क्रमांक-01 के विरूद्ध धारा 12 का उल्लंघन करने पर (FORM-N) में क्षतिपूर्ति हेतु छग भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के न्याय निर्णायक अधिकारी के समक्ष प्रतिकर हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। दो माह के भीतर मकान पूर्ण कर AC in Every Bedroom (1.5 Ton Samsung) 2. Double Bed With Mattress in every room 3. Bed Sheet & Pillows 4. Wardrobe in Every Bedroom 5. Dressing Table 6.Curtain for Windows & Doors 7.POP in Hall & Bedrooms 8. 5 Seater Sofa Set with Tea Table 9. Dining Table-Glass Top 10. Fridge 192 Ltr. Single Door (Samsung) 11. Washing Machine-Semi Auto 6kg 12. LED T.V. 32 (Samsung) 13. T.V. Showcase in hall 14. Light & Fans 15. Semi Half Modular Kitchen 16. Chimney 17. Gas Stove & Cylinder 18. Water Purifier 19. Microwave 20. Mixer Grinder 21. Color Completion. सुविधाओं सहित आधिपत्य प्रदान करें।. रजिस्ट्रार, छ.ग. रेरा को यह आदेशित किया जाता है कि अनावेदक क्रमांक-01 के विरूद्ध अधिनियम की धारा-3 के उल्लंघन के लिये पृथक से प्रकरण दर्ज करते हुये अनावेदक क्रमांक-01 के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर प्रकरण संस्थित करे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news