ताजा खबर

सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसला सुना दिया, अब कांग्रेस के पास हार के लिए कोई बहाना नहीं बचा है - साव
26-Apr-2024 8:29 PM
सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसला सुना दिया, अब कांग्रेस के पास हार के लिए कोई बहाना नहीं बचा है -  साव

एकात्म परिसर में हुई आतिशबाजी

रायपुर, 26 अप्रैल। उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी ईवीएम पर फैसला सुना दिया है अब कांग्रेस के पास हार के लिए कोई बहाना नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि आज तक एंटी इंकमबेंसी जनता ने सुनी थी, प्रो इंकमबेंसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के कार्यकाल की उपलब्धि है। आज के मतदान से स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में शून्य पर आऊट होने वाली है और देश में कांग्रेस पार्टी विपक्ष बनने लायक भी नहीं बची है। 

श्री साव ने कहा कि शुक्रवार को मतदान के दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत भाजपा के लिए काफी उत्साहजनक हैं और भाजपा का यह विश्वास फलीभूत होने जा रहा है कि प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है।

श्री साव ने कहा कि  नक्सलवाद के दंश से लहूलुहान बस्तर संभाग के काँकेर संसदीय क्षेत्र के साथ ही राजनांदगाँव संसदीय क्षेत्र की जनता ने एक ओर जहाँ अब छत्तीसगढ़ को कांग्रेसमुक्त राज्य बनाने के अभियान को आगे बढ़ाया है। श्री साव ने कहा कि राजनांदगाँव में कांग्रेस प्रत्याशी  भूपेश बघेल को लेकर इस संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ही काफी आक्रोश है, वहीं अपने शासनकाल में भूपेश सरकार के भ्रष्ट कारनामों ने जनाक्रोश बढ़ाने का काम किया है। प्रदेश के गृह मंत्री और महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री रहे महासमुंद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी की कार्यप्रणाली से न केवल कांग्रेस कार्यकर्ता, अपितु साहू समाज में भी काफी आक्रोश साफ नजर आया है।

पटाखे फोड़कर मनाया गया जश्न

दूसरे चरण के मतदान के बाद सामने आ रहे मतदान के रुझान  पर भाजपा की शानदार व ऐतिहासिक विजय का दावा किया है। उत्साहित नेताओं, कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की शाम एकात्म परिसर  में जमकर आतिशबाजी की और परस्पर बधाइयां दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news