ताजा खबर

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह लड़ेगा चुनाव, मां बलविंदर ने दी जानकारी
27-Apr-2024 11:56 AM
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह लड़ेगा चुनाव, मां बलविंदर ने दी जानकारी

अमृतसर (पंजाब), 27 अप्रैल। असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक एवं वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेगा। उसकी माता बीबी बलविंदर कौर ने मीडिया के सामने यह घोषणा की। 

बलविंदर कौर ने कहा कि अमृतपाल सिंह पर लोगों की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ने का काफी दबाव है, इसलिए लोगों के फैसले के आगे सिर झुकाते हुए अमृतपाल ने चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया है। जल्द ही संगत की बड़ी सभा बुलाकर चुनाव प्रचार शुरू किया जाएगा। इस मौके पर हरजिंदर सिंह बाजेक, बीबी मनधीर कौर, बीबी पलविंदर कौर, भाई करनवीर सिंह आदि मौजूद थे।


उल्लेखनीय है कि अमृतपाल सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत एक साल से असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। अमृतपाल पिछले साल अमृतसर के अजनाला थाने में हुई हिंसा के बाद सुर्खियों में आया था। आरोप है कि अपने साथी लवप्रीत सिंह तूफान की गिरफ्तारी से नाराज अमृतपाल ने 23 फरवरी को अपने समर्थकों के साथ अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला किया था। (एजेंसी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news