ताजा खबर

बीबीसी के शो 'द लेंस' में अमेठी, रायबरेली के सवाल पर पवन खेड़ा बोले- गांधी परिवार के रिश्ते लंबे चलेंगे
27-Apr-2024 11:27 AM
बीबीसी के शो 'द लेंस' में अमेठी, रायबरेली के सवाल पर पवन खेड़ा बोले- गांधी परिवार के रिश्ते लंबे चलेंगे

उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस पार्टी ने अभी तक उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है.

अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम से जुड़े सवाल पर पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीबीसी हिंदी के नए शो 'द लेंस' में मुकेश शर्मा से बात की.

पवन खेड़ा ने कहा, ''गांधी परिवार पूरे देश को प्रिय है. किसी भी राज्य की किसी भी सीट से मांग आएगी कि गांधी परिवार से कोई लड़ जाए. यूपी महत्वपूर्ण राज्य है. हमारी पार्टी का यूपी से ऐतिहासिक रिश्ता है. गांधी परिवार का भी यूपी से ऐतिहासिक रिश्ता है. रिश्ते लंबे चलेंगे और मजबूती से चलेंगे.''

अमेठी और रायबरेली से लंबे समय तक गांधी परिवार के सदस्य सांसद रहे हैं.

2019 में अमेठी से राहुल गांधी को बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने मात दी थी.

वहीं, 2019 में सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव जीतने में कामयाब रही थीं. लेकिन इस साल की शुरुआत में सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा सांसद चुनी गईं. कुछ लोगों का मानना है कि रायबरेली से कांग्रेस प्रियंका गांधी को उतार सकती है. हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

बीबीसी हिंदी के शो द लेंस को आप हर शनिवार बीबीसी हिंदी के यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, ट्विटर और बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर देख सकेंगे.

इस शो के पहले एपिसोड में दूसरे चरण में हुई वोटिंग पर बात की गई. इस चुनावी विश्लेषण में मुकेश शर्मा के साथ जाने-माने चुनाव विशेषज्ञ यशवन्त देशमुख और राजनीतिक विश्लेषक मनीषा प्रियम भी मौजूद रहीं.  (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news