ताजा खबर

आबकारी व एनडीपीएस मामलों में 1,754 गिरफ्तारियां
28-Mar-2024 10:03 PM
आबकारी व एनडीपीएस मामलों में 1,754 गिरफ्तारियां

रायपुर, 28 मार्च। पुलिस के निजात अभियान के तहत फरवरी से अब तक आबकारी व एनडीपीएस मामलों में 1,754 गिरफ्तारियां की गई हैं। इनमें से गैर जमानती मामलों में 370 आरोपी जेल भेजे गए ।परिणामत:  पुलिस का दावा है कि इस होली में पिछले कई वर्षों की तुलना में  अपराध कम घटित हुए।

 एनडीपीएस व आबकारी में  3,001 लीटर शराब, 410 किलो गांजा सहित अफीम, नशीली टेबलेट व सीरप आदि जप्त किए गए । तंबाकू विरोधी कोटपा एक्ट के तहत 628 व्यक्तियों और नशे का सेवन कर वाहन चला कर सबकी जान जोखिम में डालने वाले 501 व्यक्तियों पर  न्यायालय ने दस-दस हजार का जुर्माना  लगाया।

 इस होली में पिछले साल रायपुर जिले में 18 चाकूबाजी (12 होलिका दहन के दिन और 6 केस होली के दिन) और दो मर्डर हुएथे।। दो दिनों में मारपीट की कुल 84 मामले दर्ज हुए थे। इस वर्ष होलिका के दिन हुए मर्डर के आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया । व 1 अन्य चाकूबाजी हुई और होली के दिन तीन चाकूबाजी की घटनाए हुई। इन दो दिनों में 45 मारपीट की घटनाएं दर्ज हुई है। आबकारी मामलों  में गिरफ्तार होने वालों में बड़ी संख्या शराब सेवन कर सार्वजनिक जगह पर हुडदंग करने वालों की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news