खेल

दिल्ली और कोलकाता की टक्कर, जानें प्रीव्यू और अहम आंकड़े
03-Apr-2024 12:12 PM
दिल्ली और कोलकाता की टक्कर, जानें प्रीव्यू और अहम आंकड़े

विशाखापत्तनम, 3 अप्रैल । दिल्ली कैपिटल्स बुधवार को आईपीएल 2024 के 16वें मैच में इन-फॉर्म कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ने के लिए तैयार है।

आईपीएल में दिल्ली और कोलकाता के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 32 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें केकेआर ने 16 बार जीत हासिल की और एक मैच का नतीजा नहीं निकला।

डीसी बनाम केकेआर हेड-टू-हेड 32:

दिल्ली कैपिटल्स: 15

कोलकाता नाइट राइडर्स: 16

कोई नतीजा नहीं निकला: 1

ये मैच डॉ.वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

पिच रिपोर्ट: विशाखापत्तनम की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। अब तक यहां 14 आईपीएल मैच खेले गए। टॉस फैक्टर का रोल यहां ज्यादा नहीं रहा है।

टीमें:

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख दार सलाम, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र , प्रवीण दुबे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, रिकी भुई, कुलदीप यादव, झे रिचर्डसन, शाई होप, ललित यादव, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा।

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, श्रीकर भरत, दुष्मंथा चमीरा, अल्लाह ग़ज़नफ़र, नितीश राणा

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news