खेल

श्रीलंका ने डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में पाकिस्तान को पीछे छोड़ा
03-Apr-2024 4:40 PM
श्रीलंका ने डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में पाकिस्तान को पीछे छोड़ा

चटगांव, 3 अप्रैल । दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश पर 192 रन की जीत के बाद, श्रीलंका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में पाकिस्तान को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

श्रीलंका ने बुधवार को दो मैचों की श्रृंखला में बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से सीरीज अपने नाम की।

श्रृंखला की इस जीत ने डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में बड़ा उलटफेर किया। श्रीलंका अब पाकिस्तान से आगे स्टैंडिंग में चौथे स्थान पर है। उनसे पहले, भारत (पहले नंबर), ऑस्ट्रेलिया (दूसरे) और न्यूजीलैंड (तीसरे) की टीमें ही उनसे आगे हैं।

दूसरी ओर, बांग्लादेश इस साल के अंत में पाकिस्तान में होने वाली अपनी अगली श्रृंखला के साथ दक्षिण अफ्रीका के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर खिसक गया, जब वे दो टेस्ट मैचों के लिए यात्रा करेंगे।

श्रीलंका को इस चक्र में अभी भी दो घरेलू श्रृंखलाएं खेलनी हैं, जिसमें इस साल के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच और फिर 2025 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो और टेस्ट मैच शामिल हैं।

उनका अगला कार्यक्रम अगस्त में इंग्लैंड में शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला है।

बांग्लादेश इस साल के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच भी खेलेगा।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news