खेल

पहले रोहित, ईशान, और फिर शेफर्ड की धुआंधार बल्लेबाज़ी, मुंबई ने रखा 235 रन का लक्ष्य
07-Apr-2024 6:38 PM
पहले रोहित, ईशान, और फिर शेफर्ड की धुआंधार बल्लेबाज़ी, मुंबई ने रखा 235 रन का लक्ष्य

आईपीएल के मौजूदा सीज़न में अपनी पहली जीत की तलाश में जुटी मुंबई इंडियंस का सामना रविवार को दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है.

मुंबई ने रोहित शर्मा, ईशान किशन, कप्तान हार्दिक पंड्या और टिम डेविड की शानदार बैटिंग के बाद रोमारियो शेफर्ड की केवल 10 गेंदों में बनाए 39 रन के बूते निर्धारित 20 ओवरों में 234 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए केवल सात ओवर में 80 रन जोड़े.

इसी स्कोर पर तीन छक्के और छह चौकों की मदद से 27 गेंदों में 49 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट हो गए.

हालांकि इस मैच से चोट से वापसी कर रहे सूर्य कुमार यादव ने अपनी टीम और प्रशंसकों को निराश किया. वे बिना खाते खोले ही आउट हो गए. उस समय टीम का स्कोर 81 रन हुआ था.

यादव के आउट होने के बाद ईशान किशन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम को संभाला.

ईशान किशन ने आउट होने से पहले 23 गेंदों में 42 रन बनाए. उन्होंने दो छक्के और चार चौके लगाए. तिलक वर्मा भी बहुत कुछ नहीं कर पाए और पांच गेंदों में छह रन बनाकर आउट हो गए.

शेफर्ड की धुआंधार बैटिंग

18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पांड्या के आउट होने के बाद रोमारियो शेफर्ड मैदान पर आए. उन्होंने केवल 10 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 39 रन बना दिए.

उनका साथ टिम डेविड ने दिया, जिन्होंने 21 गेंदों में 45 रन बनाए. पांड्या ने 33 गेंदों पर 39 रन बनाए.

रोमारियो के इस ताबड़तोड़ बैटिंग के कारण मुंबई ने आख़िरी ओवर में 32 रन जुटाए.

टीम ने आख़िरी पांच ओवर में 96 रन बनाए. आईपीएल में मुंबई इंडियन्स का यह तीसरा बेस्ट स्कोर है.

इससे पहले, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया.

आईपीएल की मौजूदा अंकतालिका में मुंबई इंडियंस सभी 10 टीमों में सबसे नीचे है. अभी तक खेले गए तीनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा.

वहीं दिल्ली कैपिटल्स को चार मैचों में अब तक केवल एक जीत ही नसीब हुई है.

सबसे टॉप पर राजस्थान रॉयल्स है, जिसने अपने चारों मैचों में जीत दर्ज की है. उसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news