खेल

रामजस और गार्गी कॉलेज बाबा दीप सिंह बास्केटबॉल के फाइनल में
10-Apr-2024 5:15 PM
रामजस और गार्गी कॉलेज बाबा दीप सिंह बास्केटबॉल के फाइनल में

नई दिल्ली, 10 अप्रैल । गार्गी कॉलेज और रामजस कॉलेज के बीच तीसरे पीएसपीबी बाबा दीप सिंह बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट में महिला वर्ग का फाइनल खेला जाएगा जबकि पुरुष वर्ग का फाइनल श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज एलुमनी और किरोड़ी मल कॉलेज में होगा।

महिलाओं के पहले सेमीफाइनल में गार्गी कॉलेज ने किरोड़ीमल कॉलेज को 43-29 से हराया।गार्गी कॉलेज की कामाक्षी को वुमैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला।दूसरे सेमीफाइनल में रामजस कॉलेज ने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को 59-45 से हराया। रामजस की पलक को वुमैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला।

पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज एलुमनी ने श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज को 87-79 से मात दी। खालसा कॉलेज एलुमनी के मुकेश बिश्नोई को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।दूसरे सेमीफाइनल में किरोड़ीमल कॉलेज ने हंसराज कॉलेज को 65 - 59 से हराया। किरोड़ीमल कॉलेज के देव कपूर को मैन आफ द मैच का अवार्ड मिला।

हॉकी टूर्नामेंट में महिला वर्ग में भारती कॉलेज ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज को 6-1 से हराया। भारती कॉलेज की तरफ से आंचल, मनीषा और आरती ने दो-दो गोल किये।इस मैच में वुमैन ऑफ द मैच का अवार्ड भारती कॉलेज की आरती को मिला। दूसरे मैच में विवेकानंद कॉलेज और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन के बीच मैच दो-दो गोल से बराबर रहा। विवेकानंद कॉलेज की तरफ से प्रेरणा और साहिब ने एक-एक गोल किया जबकि इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट की तरफ से कंचन और शालिनी ने एक एक गोल किए। वुमैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड विवेकानंद कॉलेज की एकता को मिला।

पुरुष वर्ग के पहले मैच में हंसराज कॉलेज ने श्याम लाल कॉलेज इवनिंग को 11-0 से हराया। हंसराज कॉलेज की तरफ से सागर यादव ने पांच गोल, गुरशिश और रविराज ने दो-दो गोल और सिंधु राज और अनिकेत ने एक-एक गोल किया।मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हंसराज कॉलेज के गुरशीश को मिला। श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज कॉलेज और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन के बीच मैच तीन-तीन गोल से बराबरी पर रहा। खालसा कॉलेज की तरफ से मोहित, पवन और अरबाज ने एक एक गोल किया जबकि इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट की तरफ से शेषनाग, आकाश यादव और नवीन ने एक-एक गोल किया।मैन ऑफ द मैच का अवार्ड खालसा कॉलेज के मोहित को मिला।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news