ताजा खबर

कांग्रेस भ्रम फैलाकर वोट लेना चाहती है-साय
11-Apr-2024 8:28 PM
कांग्रेस भ्रम फैलाकर वोट लेना चाहती है-साय

 मैनपुर के गांवों में ली चुनावी सभा 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 अप्रैल।
मैनपुर की सभा में सीएम विष्णु देव साय ने कवासी लखमा के पीएम नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान पर कहा कि कांग्रेसियों को हार दिखने लगी है तो उनका दिमागी संतुलन बिगड़ गया है। 

सीएम ने मैनपुर के गुरूजी भाठा में भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी को जिताने की अपील की, और अपने उद्बोधन में साय ने नारी न्याय योजना का फॉर्म भरवाने पर कहा कि कांग्रेस जनता को ठगने का काम कर रही है। 

उन्होंने कहा कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 36 वादे किए थे, और एक भी वादे पूरे नहीं किए। साय ने कहा कि कांग्रेस एक लाख रूपए महिलाओं को देने की बात कर रही है। पैसा कहां से लाएगी। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है, और दिल्ली में उनकी दूर-दूर तक सरकार बनने की संभावना नहीं है। कांग्रेस जनता में भ्रामक बातें फैला रही है। 

सीएम ने कहा कांग्रेस के लोग आदिवासी क्षेत्र में यह फैलाने की कोशिश कर रही है कि  भाजपा सरकार बनेगी तो आरक्षण खतम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आरक्षण कभी खत्म होने वाला नहीं है। इसलिए इसके भ्रम में नहीं पडऩा है। कांग्रेस के लोग भ्रम फैलाकर वोट लेना चाहते हैं। 

सीएम ने मुढिय़ार और अन्य इलाकों में भी प्रचार किया, और चुनावी सभा को संबोधित किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news