ताजा खबर

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ी
15-Apr-2024 4:54 PM
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ी

नई दिल्ली, 15 अप्रैल । आबकारी नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली की एक अदालत ने 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।

14 दिनों की न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद केजरीवाल को जज कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया। अब सीएम केजरीवाल और उनकी सह-आरोपी के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद रिमांड को चुनौती देने वाली सीएम केजरीवाल की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया। अब इस मामले में 29 अप्रैल को सुनवाई होगी।

अप्रैल में सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एस.वी. राजू ने कहा कि वह भविष्य में आप सुप्रीमो की आगे की हिरासत का अनुरोध करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

राजू ने कहा था कि आरोपी टालमटोल कर रहे हैं और हिरासत में पूछताछ के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारी छिपाई।

उन्होंने न्यायिक हिरासत की मांग के लिए दो मुख्य आधार प्रस्तुत किए - पहला, आरोपी अत्यधिक प्रभावशाली है और रिहा होने पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने या गवाहों को प्रभावित करने की क्षमता रखता है, जिससे चल रही जांच में बाधा आ सकती है, और दूसरा, आर्थिक अपराधों की जटिलता, जिसके लिए गहन जांच की जरूरत है।

ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली में उनके आधिकारिक आवास पर दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

--(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news