ताजा खबर

शक्ति प्रदर्शन के साथ कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने भरा पर्चा, जीत का दावा भी
15-Apr-2024 5:28 PM
शक्ति प्रदर्शन के साथ कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने भरा पर्चा, जीत का दावा भी

 नामांकन रैली में सिंहदेव, अमरजीत, मरकाम सहित कई दिग्गज रहे शामिल

भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने भी किया एक सेट नामांकन दाखिल, 19 को शक्ति प्रदर्शन के साथ भरेंगे पर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 15 अप्रैल।
सरगुजा लोकसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी शशि सिंह ने सोमवार को सप्तमी तिथि के शुभ मुहूर्त पर पर्चा भरा। वे महामाया मंदिर में मां महामाया का आशीर्वाद लेकर व गुरुद्वारा, मस्जिद में माथा टेकने के बाद महामाया मंदिर से पूर्व मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत,पूर्व पीसीसी चीफ व मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री प्रेम साय,यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री कोको पाढ़ी, महापौर डॉ. अजय तिर्की, श्रम कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष सफी अहमद, पूर्व विधायक पारस राजवाड़े, प्रीतम राम, खेल साय सिंह, आदितेश्वर शरण सिंह देव, मधु सिंह सहित अन्य दिग्गजों व सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ अंबिकापुर शहर में शक्ति प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची और अपना नामांकन दाखिल किया।

इधर, भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने भी सोमवार को शुभ मुहूर्त पर एक सेट नामांकन दाखिल किया, उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे। चिंतामणि महाराज 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित भाजपा के अन्य दिग्गज मंत्री व नेताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन कर पर्चा दाखिल करेंगे।

नामांकन दाखिल के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस की सांसद प्रत्याशी शशि सिंह ने कहा-हमारे कार्यकर्ता चुनाव को लेकर काफी उत्साहित है,जनता का भी उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव मै अकेले नहीं लड़ रही हूं,मेरे साथ बच्चे,युवा,महिला,बुजुर्ग सभी साथ में हैं। हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है जरूर जीत में बदलेगा।


भाजपा प्रत्याशी का कांग्रेस प्रत्याशी ने पैर छूकर मांगा आशीर्वाद, मिली शुभकामना, आशीर्वाद का नहीं रखा हाथ
नामांकन जमा करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने कहा कि हम लोग सनातन के मानने वाले हैं हमारा कोई भी काम शुभ मुहूर्त के हिसाब से ही होता है। आज नवरात्रि की सप्तमी का दिन था, आज भाजपा के वरिष्ठ साथियों के साथ हमने अपना नामांकन दाखिल किया। 

कांग्रेस की प्रत्याशी शशि सिंह के द्वारा नामांकन दाखिल करने से पहले पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का पैर छूना हमारी सनातनी परंपरा है। हालांकि अभी नवरात्र का समय है उन्हें पैर नहीं छूना चाहिए था। फिर भी उनके पैर छूने पर उन्होंने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। 

चुनाव में चुनौतियों को लेकर भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने कहा कोई भी युद्ध साधारण नहीं होता। हम उसको उसी हिसाब से तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं।

हम मानते हैं कि जीत का आशीर्वाद-शशि सिंह
भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज का पैर छूकर आशीर्वाद लेने के सवाल पर कांग्रेस की प्रत्याशी शशि सिंह ने कहा कि वह हमारे वरिष्ठ हैं उनका आशीर्वाद लेना कोई गलत काम नहीं। उन्होंने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसे ही हम जीत का आशीर्वाद मान रहे हैं।

नामांकन रैली में बच्ची ने दिया गुल्लक
कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह की नामांकन रैली के दौरान एक बच्ची के द्वारा उन्हें गुल्लक दिए जाने की चर्चा भी सुर्खियों में रही। बच्ची के द्वारा गुल्लक दिए जाने के सवाल पर शशि सिंह ने कहा कि मुझे नामांकन भरने से भी ज्यादा खुशी है कि एक बच्ची नहीं नहीं बल्कि मुझे कई लोगों ने चलते-चलते अपना सहयोग दिया है। उन्हें मालूम है कि हमारा अकाउंट सीज कर दिया गया है आर्थिक सहयोग सभी करना चाहते हैं बच्चे भी इसमें सहयोग कर रहे हैं इससे ज्यादा खुशी की बात कुछ और नहीं हो सकती।

देश को हो जाना चाहिए सतर्क- टीएस 

नामांकन रैली के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पूरे देश में एक व्यक्ति के नाम से चुनाव लड़ा जा रहा है , देश को सतर्क हो जाना चाहिए। बीजेपी का नाम कहीं नहीं, एक व्यक्ति की गारंटी है सिर्फ वह है मोदी की। श्री सिंह देव ने कहा कि मोदी को विष्णु के रूप में दिखा रहे है और वह भगवान राम का हाथ पकड़ कर चल रहे है।

दूसरे दल के नेताओ के भाजपा ज्वाइन करने के मामले पर श्री सिंहदेव ने कहा कि एक व्यक्ति के ज्वाइन करने से कोई फर्क नही पड़ता,जो लोग पांच साल इधर मलाई खा रहे थे वही लोग उधर दिख रहे हैं।लोग उनपर हसते है और मजाक बनाते है। भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में नया कुछ भी नहीं है,वही पुराना घिसा पिटे वादे हैं। भाजपा के संकल्प पत्र से मैं खुद निराश हूँ, कांग्रेस के नाते खुश हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news