ताजा खबर

एनआरएचएम में अवैध ट्रांसफर का आरोप, अफसर की मौत...
15-Apr-2024 5:39 PM
एनआरएचएम में अवैध ट्रांसफर का आरोप, अफसर की मौत...

कांग्रेस ने की चुनाव आयुक्त से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 अप्रैल। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करते हुये अवैध स्थानांतरण किये जाने और जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखा अधिकारी राकेश देवांगन की मृत्यु की जांच करने की शिकायत कांग्रेस विधि विभाग ने मुख्य चुनाव आयुक्त से किया।

ज्ञापन में कहा गया कि सपूर्ण भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन करते हुये कर्मचारियों का अवैध स्थानांतरण किये जाने और जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखा अधिकारी राकेश देवांगन की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है इसकी जांच किये जाने और संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध जांच किये जाने की मांग छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग करती है।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किस अधिकारी / व्यक्ति के कहने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का स्थानांतरण आचार संहिता के दौरान किये गये है। इसका खुलासा करने की मांग छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के द्वारा करते है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखा अधिकारी राकेश देवांगन की मृत्यु किन कारणों से हुई और मृत्यु से पूर्व मृतक का किस-किस व्यक्ति से उनके मोबाईल पर बातचित हुई उनका भी डाटा निकलवाते हुये संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध समूचित कानूनी कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है। ताकि सही तथ्य आम जनता के बीच आ सके।

अतः निवेदन है कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा अवैध स्थानांतरण किये जाने और जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखा अधिकारी राकेश देवांगन की मृत्यु की जांच करते हुये संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध समूचित कानूनी कार्यवाही किये जाने की कृपा की जाये।

ज्ञापन सौंपने वाले में कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश अध्यक्ष देवा देवांगन, अंकित मिश्रा, विजय राठौर, राम शंकर सोनकर, अजीज अहमद, साजिद खान, नईम उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news