ताजा खबर

स्टार्टअप तैयार कर रोजगार बढ़ाने कमिश्नर ने जोमेटे, स्विगी और रेपीडो के साथ चर्चा
15-Apr-2024 7:18 PM
स्टार्टअप तैयार कर रोजगार बढ़ाने कमिश्नर ने जोमेटे, स्विगी और रेपीडो के साथ चर्चा

ओयो के रितेश अग्रवाल भी आएंगे

रायपुर, 15 अप्रैल। निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने आज जोमेटो,स्विगी और रेपीडो के साथ अलग - अलग स्टार्टअप समूहों से चर्चा कर शहर के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की रूपरेखा बनाई। साथ ही लोगों को रोजगार उपलब्ध करने हेतु जगहों पर भी विचार किया गया। 

निगम मुख्यालय भवन में हुई इस बैठक में  अलग अलग स्टार्टअप्स के तरफ से उनक़े सिटी हेड और मार्केटिंग हेड आये हुए थे। शहर में एम्प्लोयीमेंट और सर्विसेज कैसे जनरेट करें और उन स्टार्टअप को जगह और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी जरूरत होगी। ऐसी जगह भीड़ - भाड़ वाले जगहों में हो या खाली जगहों पर हो के लिए भी चर्चा की गई।   उन जगहों क़े लिए कुछ किराये या किराये की जगह उनसे विमेंस इमपावरमेंट या सोशल रिस्पांबिलिटीज वाले कार्य की भी योजना बनाई गई। निगम के उप अभियंता सोहन गुप्ता ने बताया कि लोगों को रोजगार के लिए जगह उपलब्ध कराने हेतु ओयो समूह के प्रमुख रितेश अग्रवाल से फोन पर चर्चा हो चुकी है।2 महीने में उनके रायपुर आकर इस बारे में चर्चा करेंगे। ट्रांसजेंडर्स क़े लिए कोई रोजगार उपलब्ध कराने पर भी बातचीत हुई। जोमेटो, स्विगी और रेपीडो से निगम की एनयूएलएम की महिला स्व सहायता समूहों को जोड़ने पर भी योजना बनाई गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news