ताजा खबर

यह लोकसभा चुनाव भारत के भविष्य, संविधान को बचाने के लिए है : कांग्रेस नेता
15-Apr-2024 8:14 PM
यह लोकसभा चुनाव भारत के भविष्य, संविधान को बचाने के लिए है : कांग्रेस नेता

कोहिमा, 15 अप्रैल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरीश चोडनकर ने सोमवार को कहा कि यह लोकसभा चुनाव भारत के भविष्य और देश में मौजूद संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए है।

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।

नगालैंड, मणिपुर, सिक्किम और त्रिपुरा के कांग्रेस प्रभारी चोडनकर ने कहा, ‘‘यह चुनाव भारत के भविष्य, हमारे संविधान और हमारे उन मूल्यों की रक्षा के लिए है, जिन पर हम विश्वास करते हैं।’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘देश का मूड बदल रहा है और लोग अब नरेन्द्र मोदी के ‘अच्छे दिन’ और झूठे वादों और गारंटी पर विश्वास नहीं कर रहे हैं।’’

उन्होंने विश्वास जताया कि नगालैंड के लोग ‘इंडिया’ गठबंधन को वोट देंगे।

चोडनकर ने कहा कि चुनाव बाद ‘इंडिया’ गठबंधन केंद्र में अपनी सरकार बनाएगा और नगालैंड की जनता कांग्रेस उम्मीदवार एस. एस. जमीर को अपना प्रतिनिधि चुनकर भेजेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को दीमापुर में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news