ताजा खबर

लोकसभा चुनाव मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए ही है : मांडविया
15-Apr-2024 8:16 PM
लोकसभा चुनाव मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए ही है : मांडविया

अहमदाबाद, 15 अप्रैल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और आम चुनाव में गुजरात की पोरबंदर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मनसुख मांडविया ने सोमवार को रोड शो के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मांडविया ने कहा कि यह आम चुनाव नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए ही है।

भाजपा के कुल पांच उम्मीदवारों ने और कांग्रेस के दो उम्मीदवारों ने गुजरात और पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली एवं दमन व दीव में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा उम्मीवारों ने पोरबंदर, भरुच, अहमदाबाद-पूर्व, पंचमहल और केंद्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव के लिए अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

कांग्रेस उम्मीदवार ऋत्विक मकवाना और गेनीबेन ठाकोर ने क्रमश: सुरेंद्रनगर और बनासकांठा से अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

मांडविया ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पोरबंदर के सुदामा चौक से कमला बाग तक दो किलोमीटर का रोड शो किया।

गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट के लिए आम चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा। इसी दिन राज्य विधानसभा की पांच सीट के लिए भी उपचुनाव होंगे।

आदिवासी नेता और भरुच लोकसभा सीट से छह बार निर्वाचित मनसुख वसावा ने सातवीं बार निर्वाचित होने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा के अन्य उम्मीदवार जिन्होंने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, उनमें अहमदाबाद-पूर्व से हसमुख पटेल, पंचमहल से राजपाल सिंह जादव और दमन एवं दीव से मौजूदा सांसद लालूभाई पटेल शामिल हैं।

राज्य के मतदाता 26 लोकसभा सीट से प्रतिनिधियों के अलावा विजापुर, खम्भात, वघोडीया, मानावदर और पोरबंदर विधानसभा सीट के लिए भी सात मई को ही विधायक चुनेंगे।

इन पांच विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायकों के इस्तीफा देने से उपचुनाव कराना आवाश्यक हो गया था।

पांच विधानसभा सीट में से दो पर भाजपा प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन दर्ज किया। भाजपा उम्मीदवार धमेंद्रसिंह वाघेला और अर्जुन मोढवाडिया ने क्रमश: वाघोडीया और पोरबंदर से अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

पोरबंदर के सुदामा चौक पर लोगों को संबोधित करते हुए मांडविया ने कहा कि यह चुनाव मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए है।

उन्होंने कहा कि मोदी ने ‘ज्ञान’ (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति) के कल्याण को आगे बढ़ाया है और उनके चार प्रस्तावित इन चार श्रेणियों से आते हैं।

मांडविया ने कहा, ‘‘ मेरे नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले चार प्रस्तावकों में एक मछुआरा परिवार से हैं जिनके पति ने सरकारी योजना से नयी नौका खरीदी है। अन्य महिला प्रस्तावक गरीब मजदूर हैं जिन्हें सरकारी योजना से आवास मिला है।’’

उन्होंने कहा कि तीसरा प्रस्तावक किसान है जिसे हर साल सरकार से छह हजार रुपये मिलते हैं जबकि चौथा प्रस्तावक युवा जो शिक्षा ऋण से डॉक्टर बना है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘सरकारी योजनाओं के लाभार्थी होने के नाते चारों प्रधानमंत्री मोदी के प्रतिनिधि हैं। यह चुनाव मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए है।’’

मूल रूप से भावनगर के निवासी मांडविया ने कहा कि वह पोरबंदर चुनाव जीतने नहीं बल्कि लोगों को दिल जीतने आए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को दिया गया हर मत अगले पांच साल में विकास की गांरटी है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news