ताजा खबर

जेल मे ही रहेंगे केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट ने आगे बढ़ाई सुनवाई की तारीख़
16-Apr-2024 8:42 AM
जेल मे ही रहेंगे केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट ने आगे बढ़ाई सुनवाई की तारीख़

कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ़्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ़्तार के ख़िलाफ़ दायर याचिका पर सुनवाई की तारीख़ को आगे बढ़ा दिया है.

अब अरविंद केजरीवाल की याचिका पर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी.

देश में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना हो. यानी चुनाव शुरू होने के कम से कम दस दिन बाद तक अरविंद केजरीवाल जेल में ही रहेंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को अरविंद केजरीवाल की याचिका पर जवाब दाख़िल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है.

अरविंद केजरीवाल की तरफ़ से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत से जल्द तारीख़ देने का समय मांगते हुए इस शुक्रवार को सुनवाई की गुज़ारिश की थी.

सिंघवी ने कहा कि देश में 19 अप्रैल को मतदान शुरू हो रहा है.

हालांकि, अदालत ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की सुनवाई 29 अप्रैल से पहले मुमकिन नहीं है.

अदालत ने ईडी को नोटिस जारी करके जवाब दाख़िल करने के लिए भी कहा है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news