ताजा खबर

भाजपा की जीत की संभावनाएं बहुत कम, राज्य नफरत की विचारधारा को खारिज करेगा: विजयन
16-Apr-2024 9:53 AM
भाजपा की जीत की संभावनाएं बहुत कम, राज्य नफरत की विचारधारा को खारिज करेगा: विजयन

त्रिशूर (केरल), 15 अप्रैल। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दक्षिणी राज्य के किसी भी लोकसभा क्षेत्र में दूसरे स्थान पर रहने की भी संभावना नहीं है क्योंकि राज्य के लोग नफरत की विचारधारा को स्वीकार नहीं करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि केरल सुनिश्चित करेगा कि आम चुनाव के बाद उसकी आवाज संसद में सुनी जाए।

विजयन ने मोदी के इस बयान को खारिज करते हुए कहा कि यह केवल एक इच्छा है जो पूरी नहीं होगी।

विजयन ने त्रिशूर जिले में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘महत्वाकांक्षी लक्ष्य या इच्छा रखने में कुछ भी गलत नहीं है, चाहे आप भाजपा के एक सामान्य कार्यकर्ता हों या स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हों। लोगों के लिए और अधिक की आकांक्षा करना स्वाभाविक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन निर्विवादित वास्तविकता यह है कि केरल में भाजपा किसी भी सीट पर दूसरा स्थान भी हासिल नहीं करेगी क्योंकि राज्य नफरत की विचारधारा को स्वीकार नहीं करेगा।’’

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नियंत्रित करुवन्नूर सहकारी बैंक में घोटाले को लेकर मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए विजयन ने वित्तीय अनियमितताओं की गहन जांच का आश्वासन दिया और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news