ताजा खबर

लोकसभा चुनाव : गढ़चिरौली के संवेदनशील स्थानों पर चुनाव कर्मचारियों को पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू
16-Apr-2024 11:39 AM
लोकसभा चुनाव : गढ़चिरौली के संवेदनशील स्थानों पर चुनाव कर्मचारियों को पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू

गढ़चिरौली, 16 अप्रैल। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में लोकसभा चुनाव से महज तीन दिन पहले अधिकारियों ने मंगलवार को जिले के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर हेलीकॉप्टरों के जरिये 295 चुनाव कर्मचारियों को ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गढ़चिरौली को उग्रवाद प्रभावित जिला माना जाता है।

पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि चुनाव कर्मचारियों के दलों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) और अन्य उपकरणों के साथ गढ़चिरौली के विभिन्न स्थानों पर ले जाया जा रहा है।

गढ़चिरौली में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने भारतीय वायु सेना और सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद से गढ़चिरौली के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर 68 बूथों के 295 मतदान कर्मियों को ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गढ़चिरौली-चिमूर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद अशोक नेते का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. नामदेव किरसन से होगा।

निर्वाचन क्षेत्र में 16,12,930 मतदाता हैं, जिनमें 8,11,836 पुरुष, 8,010,82 महिलाएं और 12 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news