ताजा खबर

टिकट के दावेदार विष्णु ने फॉर्म खरीदकर कांग्रेस की चिंता बढ़ाई
16-Apr-2024 12:33 PM
टिकट के दावेदार विष्णु ने फॉर्म खरीदकर कांग्रेस की चिंता बढ़ाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 16 अप्रैल। दिल्ली तक चर्चा चलने के बाद टिकट काट देने से नाराज कांग्रेस नेता विष्णु यादव ने नामांकन खरीद लिया है। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से टिकट का आश्वासन मिलने की बात कही है। उनको मनाने के लिए पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू कल बिलासपुर भी पहुंचे थे।

बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को मैदान में उतारा है। बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने के विरोध में कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक के बाद विरोध क्या यह दूसरी आवाज पार्टी के भीतर से आई है। यदि विष्णु यादव बगावत कर चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस का इस चुनाव में जातीय समीकरण गड़बड़ा सकता है। बिलासपुर लोकसभा सीट में 2 लाख से अधिक यादव मतदाता होने का दावा समाज की ओर से किया जाता है।

ज्ञात हो कि पार्षद डॉ. विष्णु प्रसाद यादव को टिकट देने के लिए संगठन की ओर से प्रस्ताव चला गया था। इसके बाद काफी दिनों तक बिलासपुर की टिकट फाइनल नहीं हो सकी। भाजपा उम्मीदवार की घोषणा के करीब 3 सप्ताह बाद देवेंद्र यादव को मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया। भाजपा ने बिलासपुर में बाहरी प्रत्याशी खड़ा करने को लेकर मुद्दा बनाया है। इसके अलावा देवेंद्र यादव के खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के मामले और उनकी हाईकोर्ट से भी जमानत नहीं मिलने को भी मुद्दा बनाया गया है। ऐसे में विष्णु यादव ने नामांकन पत्र सोमवार को खरीद लिया। उनका कहना है कि ऊपर से मुझे आश्वासन मिला है, इसलिए मैंने फॉर्म खरीदा। यह कहे जाने पर कि पार्टी ने तो देवेंद्र यादव को उम्मीदवार घोषित कर दिया है, विष्णु ने कहा कि जब तक बी-फॉर्म नहीं आ जाता किसी की टिकट पक्की नहीं कह सकते।

बिलासपुर में यादव नेता के बगावत की खबर मिलने पर पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू कल शाम बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी और विजय पांडेय के साथ विष्णु यादव से उनके घर जाकर बात की। बातचीत का ब्यौरा जाहिर नहीं किया गया है। साहू ने कहा कि टिकट की चर्चा चलने के बाद नहीं मिलने से नाराजगी तो स्वाभाविक है, दूर कर ली जाएगी। वहीं, केशरवानी का कहना है कि हम अधिकृत उम्मीदवार का प्रचार कर रहे हैं। अधिकृत के अलावा कोई अन्य कांग्रेस से नामांकन पत्र भरेगा तो वह रद्द हो जाएगा।

नामांकन पत्र वितरण के दूसरे दिन तक कुल 20 लोगों ने फॉर्म खरीदे हैं। इनमें भाजपा प्रत्याशी तोखन राम साहू शामिल हैं। इनमें से एक निर्दलीय सालिक राम जोगीवंश ने अपना नामांकन दाखिल भी कर दिया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news