ताजा खबर

शहर के सभी कोनों में बैट्री वाहन चार्जिंग स्टेशन
16-Apr-2024 6:41 PM
शहर के सभी कोनों में बैट्री वाहन चार्जिंग स्टेशन

निगम कमिश्नर ने ली आर्थर और ओला अधिकारियों की बैठक, 7 जगहों में लग भी चुका

रायपुर, 16 अप्रैल। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने आज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर आर्थर और ओला के अधिकारियों के साथ बैठक कर चार्जिंग स्टेशनों पर चर्चा की। शहर के प्रत्येक जगहों पर 3 महीने के भीतर चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना बनाकर समयबद्ध तरिके से कार्य करने के लिए कहा गया। 

अभी तक आर्थर कम्पनी ने 6 जगहों पर और ओला कम्पनी ने 1 जगह पर पर चार्जिंग स्टेशन लगा भी लिया है। आर्थर कम्पनी ने जी ई रोड के पास ग्रेंड हयात, वीआईपी रोड में बिहान कैफे, जयस्तम्भ चौक के पास मल्टी लेबल पार्किंग के पास, डंगनिया में रालास मोटर्स के पास तथा शदाणी दरबार के पास चार्जिंग स्टेशन लगाया है। वहीं ओला ने तेलीबांधा में करेंसी टावर के सामने पेट्रोल पंप पर चार्जिंग स्टेशन लगाया है। इस स्टेशनों में फास्ट चार्जर लगाए गए हैं जिसमें मात्र 10 मिनट में टू व्हीलर चार्ज हो जाएगा। वहीं फोर व्हीलर के लिए थोड़ा समय लगता है। निगम कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि आम नागरिकों को आसान चार्जिंग स्टेशन मिले इसलिए शहर के सभी जगहों पर 3 महीने के भीतर  लगाई जाए। श्री मिश्रा ने कहा कि कोई व्यक्ति यदि 30 - 40 किमी गाड़ी चलाने की जरूरत महसूस करता है तो उसे नजदीक में कहीं चार्जिंग स्टेशन मिल जाए। अधिकारियों ने बताया कि इस पर तेजी से काम चल रहा है। निगम की ओर से भी उन्हें स्टेशन बनाने जगह बताया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news