ताजा खबर

बिलासपुर से भाजपा, कांग्रेस और बसपा के नामांकन दाखिल हुए
16-Apr-2024 7:20 PM
बिलासपुर से भाजपा, कांग्रेस और बसपा के नामांकन दाखिल हुए

कांग्रेस टिकट बदलने की उम्मीद में एक और पर्चा जमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 अप्रैल।
भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने आज बिलासपुर संसदीय सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव की ओर से उनके प्रतिनिधि विवेक बाजपेयी ने फॉर्म जमा किया। कांग्रेस से एक और बगावत हुई है। पूर्व पार्षद अखिलेश चंद्रप्रदीप बाजपेयी ने कांग्रेस टिकट की दावेदारी करते हुए नामांकन जमा किया। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अश्वनी रजक ने भी नामांकन पत्र जमा कर दिया है।

भाजपा प्रत्याशी आज दोपहर पूर्व सांसद लखन लाल साहू, विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी तथा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण के समक्ष नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव का नामांकन कांग्रेस नेता विवेक बाजपेयी ने प्रत्याशी के भाई धर्मेंद्र यादव के साथ पहुंचकर नामांकन जमा किया। कांग्रेस के पूर्व पार्षद अखिलेश चंद्र प्रदीप बाजपेयी ने भी आज नामांकन दाखिल किया। वे पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेयी के भाई हैं। उनका कहना है कि करुणा शुक्ला के बाद एक बार फिर बाहरी प्रत्याशी को टिकट दी गई है। बिलासपुर से किसी योग्य प्रत्याशी को खड़ा क्यों नहीं किया गया। उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस देवेंद्र यादव के टिकट पर पुनर्विचार करेगी, इसलिये उन्होंने फॉर्म जमा किया है। ज्ञात हो कि इसके पहले कल कांग्रेस टिकट की दावेदारी करते हुए विष्णु यादव ने भी नामांकन भरा है। उनका भी बाहरी प्रत्याशी के मुद्दे पर विरोध है।

आज बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अश्वनी रजक के नामांकन जमा करने के दौरान पूर्व विधायक दाऊराम रत्नाकर व रामेश्वर खरे उनके साथ थे।

तीसरे दिन आज 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया और 9 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र लिया। आज नामांकन जमा करने वालों में तोखनराम साहू भारतीय जनता पार्टी, देवेन्द्र सिंह यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस, चन्द्र प्रदीप बाजपेयी इंडियन नेशनल कांग्रेस, लक्ष्मण पाठक एकम सनातन भारत दल, अश्वनी कुमार रजक बहुजन समाज पार्टी एवं याशुतोष कुमार लहरे ने अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से नामांकन पत्र का एक-एक सेट जमा किया। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए अब केवल दो दिन 18 एवं 19 अप्रैल ही शेष रह गए हैं। अब तक बिलासपुर संसदीय क्षेत्र से कुल 29 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र लिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news