ताजा खबर

कलेक्टर डॉ. सिंह, मिश्रा ने सुश्री अनुषा पिल्ले, अभिषेक को दी शुभकामनाएँ
16-Apr-2024 8:15 PM
कलेक्टर डॉ. सिंह, मिश्रा ने सुश्री अनुषा पिल्ले, अभिषेक को दी शुभकामनाएँ

सुश्री अनुषा का यूपीएससी में हुआ चयन, 202वीं रैंक की हासिल

रायपुर, 16 अप्रैल। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने सुश्री अनुषा पिल्ले, अभिषेक डांगे  को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2024 में चयनित होने पर उनके घर पहुँचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। यू पी एस सी द्वारा घोषित 2024 के परिणाम में सुश्री अनुषा पिल्ले ने 202वीं रैंक हासिल की है। सुश्री अनुषा सेवा निवृत्त डीजीपी श्री संजय पिल्ले एवं अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले की सुपुत्री है। कलेक्टर श्री संजय पिल्ले एवं श्रीमती रेणु पिल्ले को भी शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, सहायक कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद एडीएम श्री देवेन्द्र पटेल सभी ने सुश्री अनुषा पिल्ले को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

श्री अभिषेक डांगे नालंदा लाइब्रेरी में की थी यूपीएससी की तैयारी

कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने श्री अभिषेक डांगे  को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2024 में चयनित होने पर उनके घर पहुँचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिले के होनहार अभिषेक डांगे ने यूपीएससी की परीक्षा में हासिल की है सफलता। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने अभिषेक के घर पहुंचकर दी शुभकामनाएं, अपने हाथों से खिलाई मिठाई एवं श्रीफल तथा शॉल देकर दिया शुभकामनाएँ । डॉ. गौरव ने श्री अभिषेक के माता पिता को भी पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई दिया। कलेक्टर  कहा कि अभिषेक  की सफलता पर पूरे रायपुर एवं छत्तीसगढ़ को गर्व है। उन्होंने अपनी मेहनत व लगन से यह सफलता प्राप्त की है। उन्होंने नालंदा लाइब्रेरी में घंटों अध्ययन कर यह लक्ष्य हंसिल किया। हमने तक्षशिला रीडिंग ज़ोन का निर्माण किया है। ताकि राजधानी में प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल वातावरण निर्मित हों और युवाओं को बेहतर माहौल मिले। हमे आशा है कि भविष्य में अधिक संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर प्रदेश  नाम रोशन करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news