ताजा खबर

राम नवमी के मौके पर पीएम मोदी क्या बोले?
17-Apr-2024 10:53 AM
राम नवमी के मौके पर पीएम मोदी क्या बोले?

राम नवमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 'श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे हैं, अंतर्मन में समाहित हैं.'

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ''भव्य राम मंदिर की प्रथम राम नवमी का यह अवसर उन असंख्य राम भक्तों और संत-महात्माओं को स्मरण और नमन करने का भी है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया.''

पीएम मोदी ने आगे कहा, ''मुझे पूर्ण विश्वास है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के निर्माण के सशक्त आधार बनेंगे.''

''उनका आशीर्वाद आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा. श्रीराम के चरणों में कोटि-कोटि नमन और वंदन!''

श्रीराम मंदिर रामलला का सूर्याभिषेक बुधवार दोपहर 12 बजे होगा. इस दौरान करीब 4 मिनट तक रामलला के माथे पर सूर्य की किरणें रहेंगी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news