ताजा खबर

रामनवमी पर रामलला के मस्तक पर हुआ सूर्य का अद्भुत तिलक, पीएम मोदी ने देखा लाइव
17-Apr-2024 3:10 PM
रामनवमी पर रामलला के मस्तक पर हुआ सूर्य का अद्भुत तिलक, पीएम मोदी ने देखा लाइव

नई दिल्ली, 17 अप्रैल । रामनवमी के पावन अवसर पर अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला के मस्तक पर अद्भुत सूर्य तिलक किया गया। चुनावी व्यस्तता के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के इस अद्भुत सूर्य तिलक के दृश्य को लाइव देखा।

प्रधानमंत्री मोदी ने रामलला के अद्भुत सूर्य तिलक के दृश्य को लाइव देखते हुए अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए कहा, "नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।"

दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर जारी प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार सुबह असम के नलबाड़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और इसके बाद उन्हें त्रिपुरा के अगरतला में चुनावी जनसभा करनी है। लेकिन, भगवान राम के परम भक्त प्रधानमंत्री मोदी ने असम के नलबाड़ी में रैली को संबोधित करने के बाद रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत दृश्य को लाइव देखने का फैसला किया, जिसकी तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी भावनाएं भी व्यक्त की।

बता दें कि रामनवमी के दिन दोपहर भगवान श्रीराम के जन्म होने के बाद उनके माथे पर सूर्य की किरण के जरिए उनका अद्भुत सूर्य तिलक किया गया। भगवान राम का यह सूर्य अभिषेक विज्ञान के फॉर्मूले के तहत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी समेत देश-विदेश में बैठे राम भक्तों ने इस अद्भुत नजारे को लाइव देखा।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news